क्रिकेटर जसप्रीत बुमराह का जीवन परिचय | Jasprit Bumrah Biography in Hindi (प्रारंभिक जीवन, शिक्षा, परिवार, क्रिकेट करियर, रिकॉर्ड, व संपत्ति)

Jasprit Bumrah Biography in Hindi

Jasprit Bumrah Biography In Hindi : जसप्रीत बुमराह किसी पहचान के मोहताज नहीं है आज दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में उनकी गिनती की जाती है हम आपको बता दे की जसमीत बुमराह की गेंदबाजी करने का एक्शन दूसरे गेंदबाजों के मुकाबले काफी अलग है जिसके कारण ही वह अपनी गेंद को काफी अच्छी तरह से स्लिंग करवाते हैं इसके अलावा Death Over में उनकी Ball और भी खतरनाक साबित होती है और यॉर्कर Ball काफी अच्छी तरह से करते हैं  हाल के दोनों यानी 2023 वर्ल्ड कप में जब भारत और पाकिस्तान के बीच में मैच हुआ तो इस मैच में उन्होंने दो विकेट लिए थे और सबसे महत्वपूर्ण बातें की उन्होंने पाकिस्तान के अहम बल्लेबाज रिजवान विकेट लिया जिसके कारण पाकिस्तान को 200 रनों के अंदर भारत ने ऑल आउट कर दिया | हम आपको बता दें कि जसप्रीत बुमराह के क्रिकेटर बनने की कहानी काफी संघर्षपूर्ण है और उन्होंने इसके लिए काफी मेहनत और परिश्रम किया हैं।

तभी जाकर आज वह दुनिया के सफल तेज गेंदबाज बन पाए हैं यही वजह है कि कई लोगों के मन में जसप्रीत बुमराह के निजी जीवन के बारे में जानने की उत्सुकता और भी तेजी के साथ बढ़ रही है कि जसप्रीत बुमराह कौन है? प्रारंभिक जीवन शिक्षा परिवार क्रिकेट करियर कुल संपत्ति सोशल मीडिया लिंक पत्नी का नाम इत्यादि इसलिए आज के आर्टिकल में हम आपको Jasprit Bumrah Jeevan Parichay के बारे में  विस्तार पूर्वक जानकारी उपलब्ध करवाएंगे अनुरोध है कि आर्टिकल पर बने रहे हैं:-

जसप्रीत बुमराह जीवन परिचय | Jasprit Bumrah WikibioOverview

पूरा नामजसप्रीत जसवीर सिंह बुमराह
निक नेमयार्कर किंग, बुमराह , बूम बूम
जन्म दिनांक6 दिसंबर 1993
जन्म स्थानअहमदाबाद
राशिकन्या राशि
उम्र(Age)29 साल
लम्बाई(Height)5 फीट 9 इंच
स्कूल का नामनिर्माण पब्लिक स्कूल
नागरिकताभारतीय
धर्महिन्दू
दोस्तरविंद्र जडेजा, दिनेश कार्तिक, राहुल त्रिपाठी
टीमइंडिया
बॉलिंग का तरीकाराइट आर्म फास्ट
धर्मसिख धर्म
कुल संपत्ति60 करोड़ का लगभग

जसप्रीत बुमराह का प्रारंभिक जीवन (Jasprit Bumrah Early Life)

जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) का जन्म 6 दिसंबर 1993 को अहमदाबाद, गुजरात, भारत में हुआ था।  जसप्रीत बुमराह का (Jasprit Bumrah) का पूरा नाम जसप्रीत जसबीर सिंह बुमराह है। हम आपको बता दें कि इनका फैमिली बैकग्राउंड काफी मध्यम वर्गीय था बाल अवस्था में इन्हें काफी संघर्ष और मेहनत करना पड़ा था | उनके क्रिकेटर बनने में उनकी मां का अहम योगदान है | तथा शार्दुल ठाकुर के साथ ही सचिन तेंदुलकर का अचिवमेंट्स, विश्व रिकॉर्ड व अनमोल वचन |

See also  सावित्रीबाई फुले का जीवन परिचय | Savitribai Phule Biography in Hindi (शिक्षा, कविता, रोचक तथ्य, इतिहास)

जसप्रीत बुमराह की शिक्षा (Jasprit Bumrah Education)

जसप्रीत बुमराह ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा हाई स्कूल, अहमदाबाद, शेखपुरा किया था स्कूल के दिनों में है युवा क्रिकेट खेला करते थे जहां पर उनकी क्षमता का पहली बार आकलन उनके स्कूल के क्रिकेट कोच के द्वारा किया गया था और उन्होंने कहा था कि जसप्रीत बुमराह आने वाले दिनों में एक सफल क्रिकेटर बनेंगे हालांकि उनकी अधिकतम शिक्षा क्या है इसके बारे में कोई डाटा अभी तक इंटरनेट पर उपलब्ध नहीं है क्योंकि उन्होंने अपना पूरा फोकस क्रिकेट पर रखा था।

Also Read: नीरज चोपड़ा जीवन परिचय

जसप्रीत बुमराह का परिवार (Jasprit Bumrah Family)

Jasprit Bumrah Family
माता (Mother)दलजीत कौर
पिता (Father)स्वर्गीय जसबीर सिंह
वैवाहिक स्थिति (Marital Status)विवाहित
पत्नी (Wife)संजना गणेशन (15 मार्च 2021)
भाई (Brother)ज्ञात नहीं
बहन (Sister)जुहिका बुमराह
बेटा (Son)अंगद जसप्रीत बुमराह
बेटी (Daughter)ज्ञात नहीं

जसप्रीत बुमराह का क्रिकेट करियर (Jasprit Bumrah Family)

जसप्रीत बुमराह के क्रिकेट करियर के बारे में बात करें तो उनका वनडे T20 और टेस्ट और आईपीएल करियर तीनों ही सफल रहा है उन सभी के बारे में हम नीचे कर्म अनुसार चर्चा करेंगे आई जानते हैं |

संत प्रेमानंद महाराज कौन है?

जसप्रीत बुमराह का वन-डे करियर (Jasprit Bumrah One- Day Career)

जसप्रीत बुमराह अपना वनडे करियर 23 जनवरी 2016 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किया था उन्होंने कुल मिलाकर अब तक वनडे में 81 मैच खेले हैं जहां पर उन्होंने 4.6 इकोनॉमिक्स की दर से वनडे में 137 विकेट चटकाए हैं वनडे में दो बार 5 से अधिक विकेट बुमराह ने लिए हैं उनका सर्वश्रेष्ठ बोलिंग प्रदर्शन 19 /6  है |

See also  अनुपम मित्तल का जीवन परिचय | Anupam Mittal Biography in Hindi

जसप्रीत बुमराह का टेस्ट करियर (Jasprit Bumrah Test Career)

जसप्रीत बुमराह अपने टेस्ट करियर की शुरुआत 5 जनवरी 2018 को न्यूजीलैंड के खिलाफ किया था  उन्होंने कुल मिलाकर किस टेस्ट मैच खेले हैं जिनमें उन्हें 40 पारियों में बॉलिंग करने का अवसर प्राप्त हुआ है टेस्ट करियर में 128 विकेट उन्होंने लटका है और उनका इकोनामिक रेट 2.69  है टेस्ट में आठ बार उन्होंने 5  से अधिक विकेट लिए हैं।  बुमराह का बेस्ट 26/ 6 है |

इन भारतीय क्रिकेटर के बारे में भी जाने:-

1.यशस्वी जायसवाल का जीवन परिचय
2.क्रिकेटर मोहम्मद शमी का जीवन परिचय
3.भारतीय क्रिकेटर शुबमन गिल जीवन परिचय
4.क्रिकेटर अक्षर पटेल का जीवन परिचय
5.सचिन तेंदुलकर जीवन परिचय, अचिवमेंट्स, विश्व रिकॉर्ड व अनमोल वचन
6.के. एल. राहुल (क्रिकेटर) का जीवन परिचय
7.रविंद्र जडेजा का जीवन परिचय
8.भारतीय क्रिकेटर ईशान किशन का जीवन परिचय

जसप्रीत बुमराह का T-20 करियर (Jasprit Bumrah T-20 Career)

Jasprit Bumrah T-20 Career

जसप्रीत बुमराह  T20 करियर की शुरुआत 26 जनवरी 2016 ऑस्ट्रेलिया खिलाफ किया था  कुल मिलाकर उन्होंने सात T20 मैच खेले हैं जहां पर 6.62की इकोनामी से 70 विकेट झटके हैं, T-20 में  बॉलिंग में बुमराह का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 11/3 है

जसप्रीत बुमराह का आईपीएल करियर (Jasprit Bumrah IPL Career)

जसप्रीत बुमराह ने आईपीएल करियर की शुरुआत 2013 में मुंबई इंडियंस टीम के द्वारा किया था उसे समय उन्हें  अपने पहले  मैच में ही तीन विकेट चटकाए थे आए थे हालांकि उसे सीजन में होने केवल दो मैचिंग खेलने का मौका मिला था | आईपीएल में जसप्रीत बुमराह ने कुल मिलाकर 120 से अधिक मैच खेले हैं जहां पर उन्होंने 3.4 की इकोनामिक दर से कुल 145 विकेट झटके हैं, आईपीएल में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 10/5  हैं।

See also  गोस्वामी तुलसीदास का जीवन परिचय | Tulsidas Biography in Hindi | Tulsi Das Jivani

Jasprit Bumrah IPL Auction Prize

YearPriceTeam
20187.00 CrMumbai
20197.00 CrMumbai
20207.00 CrMumbai
20217.00 CrMumbai
202212.00 CrMumbai
202312.00 CrMumbai

जसप्रीत बुमराह की पत्नी (Wife Of Jasprit Bumrah)

 जसप्रीत बुमराह ने 15 मार्च 2021 को संजना गणेशन के साथ उन्होंने विवाह किया है जो एक टीवी एंकर है और आपको क्रिकेट इंटरव्यूज के दौरान देखने को भी मिल जाएंगे हालांकि उनका अफेयर कई अभिनेत्री के साथ जोड़ा गया लेकिन उन्होंने 15 मार्च 2021 संजना गणेशन के साथ  शादी कर लिया था

जसप्रीत बुमराह की कुल संपत्ति (Jasprit Bumrah Networth)

जसप्रीत बुमराह की कुल संपत्ति कितनी है इसके बारे में इंटरनेट पर उपलब्ध डाटा के मुताबिक उनके पास आज के समय 60 करोड रुपए का लगभग बताई जा रही है उनके इनकम का स्रोत बीसीसीआई नेशनल टीम का कॉन्ट्रैक्ट और आईपीएल और इसके अलावा बड़ी-बड़ी कंपनियों के विज्ञापन  हैं।

जसप्रीत बुमराह कार और बाइक लिस्ट (Jasprit Bumrah Car Collections)

जसवीर बुमराह को कार  और बाइक का बहुत ज्यादा शौक है उनके पास Car और Bike का कलेक्शन है, जिसका विवरण हम नीचे दे रहे हैं

SR. No.Car Or Bike Collections
1.Range Rover
2.Mercedes Maybach S560
3.Toyota Innova Crysta
4.Hyundai Verna
5.Toyota Etios
6.Nissan GT-R
7..Maruti Dzire

जसप्रीत बुमराह की सोशल मीडिया अकाउंट (Jasprit Bumrah Social Media Account List)

1.FacebookClick Here
2.InstagramClick Here
3.TwitterClick Here

जसप्रीत बुमराह की जीवनी | Jasprit Bumrah Biography In Hindi  Summary

उम्मीद करता हूं कि हमारा द्वारा लिखा गया जसप्रीत बुमराह की जीवनी | Jasprit Bumrah Biography In Hindi आपको पसंद आया होगा ऐसे में आर्टिकल से जुड़ा कोई भी सवाल या सुझाव है तो आप हमारे कमेंट सेक्शन में आकर दे सकते हैं हम आपके सुझाव का दिल से स्वागत करेंगे और जो प्रश्न आपने पूछा है उसका उत्तर देने का हर संभव प्रयास करेंगे तब तक के लिए धन्यवाद और मिलते हैं अगले आर्टिकल में

FAQ’s: जसप्रीत बुमराह की जीवनी | Jasprit Bumrah Biography In Hindi

Q. जसप्रीत बुमराह के कोच कौन है?

Ans : किशोर त्रिवेदी

Q. जसप्रीत बुमराह कौन सी बॉल ज्यादा फेंकना पसंद करते हैं ?

Ans: योकर

Q. जसप्रीत बुमराह कहां से हैं ?

Ans: गुजरात, अहमदाबाद रहने वाले हैं |

Q. जसप्रीत बुमराह  कौन से धर्म के हैं?

Ans : सिख

Q. जसप्रीत बुमराह के पिताजी की मृत्यु किस कारण हुई थी ?

Ans : हेपेटाइटिस

Q. जसप्रीत बुमराह का जर्सी नंबर क्या है?

Ans. जसप्रीत बुमराह का जर्सी नंबर 93 है |

Q. जसप्रीत बुमराह कैसे गेंदबाजी करते हैं?

Ans. बुमराह का गेंदबाजी एक्शन काफी अलग है, वो ‘स्लिंग आर्म’ से गेंदबाजी करते है |

इस ब्लॉग पोस्ट पर आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद। इसी प्रकार के बेहतरीन सूचनाप्रद एवं ज्ञानवर्धक लेख easyhindi.in पर पढ़ते रहने के लिए इस वेबसाइट को बुकमार्क कर सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optimized with PageSpeed Ninja