Ganesh Chaturthi 2023 | गणेश चतुर्थी कब है? जानें पूजा, मुहूर्त, विधि, व्रत कथा

Ganesh Chaturthi

Ganesh Chaturthi 2023:- भारत के विभिन्न राज्य में हर साल गणेश चतुर्थी का त्योहार बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है. Ganesh Chaturthi का त्योहार मुख्य रूप से भारत के महाराष्ट्र राज्य में मनाया जाता है. भगवान गणेश को विघ्नहर्ता के रूप में जाना जाता है, गणेश चतुर्थी 2023 का यह त्यौहार भगवान गणेश के जन्म उत्सव के रूप में मनाया जाता है इस दिन गणेश भगवान का जन्म हुआ था और सभी देवताओं ने उन्हें विश्व में सबसे पहले पूजे जाने का वरदान दिया था. इस साल गणेश चतुर्थी का त्योहार 19 सितंबर 2023 को मनाया जाएगा। गणेश चतुर्थी हर साल भाद्रपद महीने के शुक्ल पक्ष में चतुर्थी तिथि को मनाया जाता है जिस वजह से इसे भाद्र शुक्ल चतुर्थी भी कहा जाता है। हिंदू पंचांग के अनुसार इस वर्ष यह शुभ अवसर 19 सितंबर शाम 3:23 बजे आएगा।

अगर आप गणेश चतुर्थी 2023 की पूजा को लेकर उत्सुक है तो आज के लेख में हम आपको बताने जा रहे है, कि किस प्रकार आप गणेश चतुर्थी का त्योहार मनाएंगे और इस अद्भुत त्यौहार से जुड़े कुछ अन्य जानकारियों को भी सरल शब्दों में प्राप्त करने का प्रयास करेंगे।

Ganesh Chaturthi Kab hai

Ganesh Chaturthi 2023

त्यौहार का नामगणेश चतुर्थी 2023
कब मानते हैभाद्रपद महीने के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को
कब है19 सितंबर 2023
क्यों मनाते हैभगवान गणेश के जन्म उत्सव के रूप में
कैसे मनाते हैभगवान गणेश की मूर्ति की स्थापना और पूजा अर्चना करके

गणेश चतुर्थी 2023 कब है?

वर्तमान समय में गणेश चतुर्थी से जुड़ी सबसे अधिक गूगल पर ढूंढे जाने वाली क्यूरी है कि गणेश चतुर्थी कब मनाया जा रहा है। आजकल हर त्यौहार 2 दिन पड़ जा रहा है मगर भगवान के शूकर से गणेश चतुर्थी का त्योहार केवल 1 दिन 19 सितंबर 2023 को मनाया जायेगा। जैसा कि हमने आपको बताया गणेश चतुर्थी का त्योहार हर साल भाद्रपद महीने के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को मनाया जाता है। मुख्य रूप से अगस्त के महीने में भद्रपद का महीना शुरु होता है उसके शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि इस साल 19 सितंबर 3:23 पर पड़ने वाली है।

इस वजह से अधिकांश जगहों पर भगवान की पूजा अर्चना करने वाले पुजारियों का मानना है कि गणेश चतुर्थी का त्योहार 31 अगस्त 2023को शाम 3:23 में मनाया जाना चाहिए। अगर आप भगवान गणेश की मूर्ति की स्थापना करने वाले है तो इस शुभ मुहूर्त को ना भूले।

Ganesh Chaturthi 2023 Date and Time

गणेश चतुर्थी का त्योहार हर साल भारत के विभिन्न क्षेत्रों में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है इस साल भी इस त्यौहार को बड़े भव्य तरीके से मनाने की तैयारी चल रही है। भारत के अधिकांश क्षेत्र में गणेश चतुर्थी के अवसर पर बड़े से मेला का आयोजन किया जाता है जहां भगवान गणेश के श्रद्धालु उनकी मूर्ति स्थापना करते है और कुछ दिनों तक वहां पूजा-अर्चना चलती है।

इस साल गणेश चतुर्थी का मेला और गणेश पूजा 19 सितंबर 2023 को सुबह 11.01 – दोपहर 01.28 (अवधि – 2.27 मिनट) किया जाएगा।

गणेश चतुर्थी पूजा मुहूर्त विधि

अगर Ganesh Chaturthi Mahurat 2023 की बात करें तो गणेश चतुर्थी की पूजा भाद्रपद महीने के शुक्ल पक्ष में चतुर्थी तिथि को की जाती है।

See also  National Farmers Day 2023 | जानें किसान दिवस कब और कैसे मनाया जाता है?

गणेश चतुर्थी 2023 स्थापना मुहूर्त (Ganesh Chaturthi 2023 Muhurat)

भाद्रपद शुक्ल पक्ष चतुर्थी तिथि शुरू – 18 सितंबर, 2023, दोपहर 02.09

भाद्रपद शुक्ल पक्ष चतुर्थी तिथि खत्म – 19 सितंबर 2023, दोपहर 3.13

  • गणेश चतुर्थी के दिन मध्याह्न का समय गणपति स्थापना और पूजा के लिये सर्वश्रेष्ठ माना जाता है

इसका तात्पर्य है कि इस साल गणेश चतुर्थी की पूजा आप 30 अगस्त दोपहर 3:34 से अगले दिन शाम 3:23 तक कर सकते है। मगर कुछ पंडितों का मानना है कि इस साल विघ्नहर्ता गणेशजी अपने साथ रवि योग लेकर आ रहे हैं जो 19 सितंबर 2023 को होगा। इस शुभ रवि योग का अवसर कई सालों में एक बार आता है इसमें भक्तगण के सभी वैगनर दूर हो जाते है। इस साल भगवान सभी विघ्नों को दूर करते हुए अपने भक्तों का मंगल करने बड़े ही शुभ अवसर पर आ रहे हैं।

Ganesh Chaturthi Related Other Article:-

SR.No.Ganesh Chaturthi 2023
1गणेश चतुर्थी कब है? जानें पूजा, मुहूर्त, विधि, व्रत कथा
2गणेश चतुर्थी पर खास योग जानें इस साल गणेश स्थापना व पूजा मुहूर्त
3जाने गणेश चतुर्थी का भव्य उत्सव कहाँ मनाया जाता है?
4गणेश चतुर्थी से जुड़ी पौराणिक कथा के बारे में जानें PDF Download Karen
5गणेश विसर्जन कब और कैसे किया जाता हैं | शुभ मुहूर्त | विसर्जन विधि
6भगवान गणेश के 5 रोचक तथ्य
7भगवान श्रीगणेश जी के सरल और चमत्कारी अद्भुत 5 मंत्र (अर्थ सहित)
8गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं शायरी
9गणेश चतुर्थी कोट्स
10गणेश चतुर्थी पर कविता
11गणेश चतुर्थी स्टेट्स
12गणेश चतुर्थी निबंध

गणेश चतुर्थी व्रत विधि | Ganesh Chaturthi Vart 2023

Ganesh Chaturthi Vart Vidhi: हर साल भाद्रपद महीने के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को गणेश चतुर्थी का त्योहार मनाया जाता है। इस त्यौहार के दिन भारत के लगभग सभी क्षेत्र में भगवान गणेश की पूजा होती है विशेष रूप से महाराष्ट्र में। भगवान गणेश हिंदुओं के आदि देवता माने जाते हैं उन्हें सभी भगवान से पहले पूरे जाने का वरदान मिला है। भगवान गणेश को तर्क, बुद्धि, और विवेक का देवता माना जाता है। ऐसा माना जाता है कि गणेश चतुर्थी के दिन जब कोई उपासक गणेश भगवान के नाम पर व्रत रखता है तो उसे भगवान गणेश की असीम कृपा प्रदान होती है। इस दिन भारत के अलग-अलग क्षेत्र में अलग-अलग प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है सबसे बड़ा मेला मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर में आयोजित होता है।

Ganesh Chaturthi Status

गणेश चतुर्थी के दिन जिस व्यक्ति के हाथों भगवान गणेश की प्रतिमा की स्थापना की जाती है उसे पूरा दिन उपवास करना होता है। रात में चंद्रमा को अर्घ्य देकर उपवास तोड़ा जाता है। पूजा विधि की अगर बात करें तो सुबह स्नान आदि से निवृत्त होकर यथाशक्ति चांदी, तांबा, पीतल, या गोबर में गणेश की प्रतिमा बनाई जाती है। इसके अलावा कुछ लोग गणेश की प्रतिमा खरीद कर लाते हैं और तांबे या मिट्टी के कलश पर लाल कपड़ा बांधकर किसी पटरी के नीचे रखा जाता है और उसके ऊपर भगवान गणेश की मूर्ति को रखकर पूजा की जाती है। उसके बाद शाम को 21 लड्डू के साथ यथाशक्ति दान पूर्ण किया जाता है। अंत में शाम को अर्ध चंद्रमा को अर्घ्य दिया जाता है मगर जल का रग्ञ देते वक्त चंद्रमा की तरफ नहीं देखा जाता ऐसा माना जाता है कि इस दिन चंद्रमा को देखना भगवान ने गणेश से कलंक लेने के बराबर है। इसलिए शाम को बिना चंद्रमा की तरफ देखे उसे अर्घ्य देने के बाद उपवास तोड़ा जाता है।

See also  Happy Lohri Songs in Hindi | हैप्पी लोहड़ी गीत, गाने

गणपति पूजा के लिए मूर्ति स्थापित करते वक्त याद रखें कि रिद्धि और सिद्धि को भगवान गणेश की पत्नी के रूप में जाना जाता है। इस वजह से उनकी मूर्ति की स्थापना करते वक्त दाएं और बाएं तरफ साबुत सुपारी रिद्धि और सिद्धि के रूप में रखा जाता है इसके अलावा दाएं तरफ एक कलश में पानी भर कर रखा जाता है।

गणेश चतुर्थी व्रत पारण और उद्यापन विधि

ऊपर बताई गई जानकारी के अनुसार अगर आप गणेश चतुर्थी के दिन भगवान गणेश की मूर्ति की स्थापना करते हैं और गणेश चतुर्थी का व्रत करते हैं तो भगवान गणेश की असीम कृपा आप पर बरसेगी। इसके अलावा आप अगर गणेश चतुर्थी व्रत पारण की विधि के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो हम आपको बता दें कि किसी भी व्रत का पारण करना बहुत ही सरल होता है। गणेश चतुर्थी के दिन आप गणेश भगवान के निमित्त व्रत करेंगे, रात में फलाहार या किसी भी प्रकार का खाना खा सकते हैं मगर मुख्य रूप से भारत के अधिकांश जगहों पर अगले दिन सुबह पारणा किया जाता है।

अगर गणेश चतुर्थी व्रत पारण की विधि के बारे में बात करें तो आपको अगले दिन सुबह गणेश भगवान के निमित्त यथाशक्ति किसी भी प्रकार का दान देने के बाद व्रत का पारण करना है पारण करने से पहले सुबह स्नान करने के बाद भगवान गणेश की पूजा अर्चना अवश्य करें। व्रत पारण से पहले भगवान गणेश की स्थापित मूर्ति का पूजन किया जाता है जिसमें मोदक और लड्डू का भोग चढ़ाया जाता है। उसके बाद आप अपने गणेश व्रत का पारण कर सकते हैं जिसमें किसी भी प्रकार का भोजन खाया जाता है, मुख्य रूप से इस दिन लोग मसालेदार खाना पसंद करते हैं।

गणेश चतुर्थी व्रत कथा | Ganesh Chaturthi Vart Katha

गणेश चतुर्थी का त्योहार भगवान गणेश के जन्म उत्सव के रूप में मनाया जाता है। उनके जन्मोत्सव से जुड़ी एक बेहतरीन कथा है जो हर किसी को मालूम होनी चाहिए। एक बार मां पार्वती स्नान करने गई थी और भगवान शिव के परम भक्त नंदी को घर के दरवाजे पर खड़ा करके गई थी कि किसी भी परिस्थिति में किसी को घर के अंदर आने मत देना। भगवान शिव एक बार वहां पधारते है और नंदी के लाख मना करने पर भी वह अंदर चले जाते हैं और कहते हैं कि मां पार्वती का यह आदेश दूसरों के लिए है।

हालांकि इससे कुछ होता नहीं है मगर मां पार्वती को खराब लगता है कि उनके आदेश का पालन नहीं हुआ। इस पर मां पार्वती की एक इच्छा हुई कि उनके पास एक ऐसा बच्चा होना चाहिए जो उनकी सभी आज्ञा का पालन करें और इस पर उन्होंने एक बच्चे की मूर्ति बनाई और उसे दिव्य शक्ति से जीवनदान दिया और उस बच्चे को दिव्य शक्तियों का वरदान देते हुए, घर के दरवाजे पर यह कह कर खड़ा कर दिया कि किसी को अंदर मत आने देना।

See also  Gangaur Geet Lyrics in Hindi | गणगौर गीत लिखे हुए हिंदी में

उस दिन भगवान शिव फिर आते हैं और उस बच्चे को वहां से हटने का आदेश देते हैं। मगर वह बच्चा वही अड़ जाता है कि मेरी मां ने कहां है किसी को अंदर आने मत देना इसका मतलब आप अंदर नहीं जा सकते। भगवान शिव इस बात से बहुत क्रोधित होते है और उस बच्चे के गर्दन पर अपने त्रिशूल से वार करते है। बस इतना से उस बच्चे की एक चीख निकलती है और गर्दन धड़ से अलग हो जाता है। मां पार्वती जब घर से बाहर आती है तो भगवान शिव पर बहुत क्रोधित होती है और रोने लगती है। भगवान शिव के वार से बच्चे का शीश जल चुका था इस वजह से उन्होंने अपने अनुचर को आदेश देते है कि 24 घंटे से पहले किसी का भी शीश ले कर आओ ताकि इस बच्चे को जीवित किया जा सके। भगवान शिव के अनुसार एक हाथी के बच्चे का शीश लेकर आते है और कहते है कि भगवान सिर्फ यही एक ऐसा शीश था जिसकी मां मौजूद नहीं थी। उसके बाद तुरंत उस चीज को गणेश के धड़ के साथ जोड़ दिया जाता है और भगवान शिव उसे दोबारा जीवित करते हैं।

मां पार्वती इस पर बहुत क्रोधित होती है कि उन्होंने उनके खूबसूरत बच्चे का चेहरा बिगाड़ दिया तब सभी देवता वहां प्रकट होते है और भगवान शिव के गलती की माफी मांगते हुए हर देवता गणेश को एक एक वरदान देते है। जिसके साथ भगवान गणेश सभी देवताओं में सबसे प्रथम आते हैं और उन्हें यह वरदान भी दिया जाता है कि विश्व में सबसे पहले किसी भी काम की शुरुआत में भगवान गणेश की पूजा होगी। इस वजह से आज तक किसी भी देवता की पूजा करने से पहले गणेश की पूजा की जाती है, क्योंकि तभी उस पूजा को सफल माना जाएगा।

जिस दिन भगवान गणेश के साथ यह घटना घटी थी और उनका जन्म हुआ था उस दिन भाद्रपद महीने के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि थी। जिस वजह से हर साल इस शुभ मुहूर्त को गणेश चतुर्थी के रूप में पूरे देश में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है।

Ganesh Chaturthi

FAQ’s Ganesh Chaturthi 2023

Q. गणेश चतुर्थी का त्यौहार क्यों मनाया जाता है?

गणेश चतुर्थी के दिन भगवान गणेश का जन्म हुआ था इस वजह से इस दिन को उनके जन्म उत्सव के रूप में मनाया जाता है।

Q. गणेश चतुर्थी कैसे मनाया जाता है?

गणेश चतुर्थी के त्योहार के दिन भगवान गणेश की मूर्ति की स्थापना की जाती है और उनकी पूजा-अर्चना की जाती है यह त्योहार पूरे देशभर में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है मुख्य रूप से यह त्यौहार महाराष्ट्र राज्य में मनाया जाता है।

Q. इस साल गणेश चतुर्थी कब मनाया जाएगा?

इस साल गणेश चतुर्थी का त्योहार 19 सितंबर 2023 को मनाया जाएगा।

Q. गणेश चतुर्थी की पूजा का मुहूर्त क्या है?

गणेश चतुर्थी की पूजा भाद्रपद महीने के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को मनाया जाता है और यह शुभ मुहूर्त 19 सितंबर 3: 23 का है।

Q. गणेश चतुर्थी का व्रत कौन कर सकता है?

भगवान गणेश को विघ्नहर्ता कहा जाता है अपने घर के सभी विघ्न खत्म करने के लिए औरतें मुख्य रूप से गणेश चतुर्थी का व्रत करती है इस दिन भगवान गणेश की मूर्ति की स्थापना की जाती है और पूरे दिन उपवास किया जाता है रात में अर्थ चंद्रमा को अर्घ्य देकर पारण किया जाता है।

निष्कर्ष

आज इस लेख में हमने आपको Ganesh Chaturthi 2023 से जुड़ी कुछ आवश्यक जानकारी दी है। अगर इस लेख को पढ़ने के बाद आप यह समझ पाए है कि गणेश चतुर्थी का त्योहार क्यों मनाया जाता है और किस प्रकार आप गणेश चतुर्थी का व्रत और पूजा अर्चना कर सकते हैं तो इसे अपने मित्रों के साथ भी साझा करें साथ ही अपने सुझाव विचार या किसी भी प्रकार के प्रश्न को कमेंट में पूछना ना भूलें।

इस ब्लॉग पोस्ट पर आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद। इसी प्रकार के बेहतरीन सूचनाप्रद एवं ज्ञानवर्धक लेख easyhindi.in पर पढ़ते रहने के लिए इस वेबसाइट को बुकमार्क कर सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optimized with PageSpeed Ninja