International Youth Day | अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस 2023 | कोट्स, शायरी स्टेटस, कैप्शन, मैसेज व्हाट्सप्प स्टेटस व पोस्टर, शुभकामनाएं

International Youth Day Shayari, Quotes, Message, Status,:- अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस हर साल 12 अगस्त को मनाया जाता है। यह दिन एक जागरूकता दिवस है और युवाओं से जुड़े सांस्कृतिक और कानूनी मुद्दों पर ध्यान आकर्षित करता है। यह दिन युवाओं की भागीदारी पर प्रकाश डालने के लिए मनाया जाता है, जो बेहतर और अधिक टिकाऊ नीतियां बनाने की क्षमता रखता है।संयुक्त राष्ट्र विश्व के युवाओं को 15 से 24 वर्ष के बीच परिभाषित करता है। अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस दर्शाता है कि कैसे औपचारिक राजनीतिक तंत्र में युवा पीढ़ी की भागीदारी लोकतांत्रिक कमियों को कम करके राजनीतिक प्रक्रियाओं की पारदर्शिता को बढ़ाने की क्षमता रखती है। खासकर विकासशील देशों में युवाओं को बहुत सारी समस्याओं से गुजरना पड़ता है। उनमें से कई अच्छे रोजगार, स्वास्थ्य देखभाल तक पहुंच और अन्य सहित अपनी बुनियादी आवश्यकताओं को पूरा करने में विफल रहते हैं।

दुनिया भर में, युवाओं का एक बड़ा हिस्सा मानसिक स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से जूझ रहा है। इसलिए, इन समस्याओं को सतह पर लाना और उन्हें हल करने का प्रयास करना महत्वपूर्ण हो जाता है। इस लेख में हम अंतराष्ट्रीय युवा दिवस पर अपने परिजनों के साथ बधाई संदेश शेयर करने के लिए अस लेख के जरिए आपके लिए शायरी कोट्स उपलब्ध करा रहे हैं। इस लेख में हमने शायरी और कोट्स उपलब्ध कराएं हैं। इस लेख में हमने कई और बिंदूओं को जोड़कर तैयार किया है जैसे कि International Youth Day Status in Hindi, अंतराष्ट्रीय युवा दिवस पर शायरी  | International Youth Day Shayari in Hindi, अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस कोट्स | International Youth Day Quotes in Hindi, Quotes on International Youth Day, अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस कोट्स, शायरी 2023, Happy International Youth Day Quotes हैं।

International Youth Day Status in Hindi | अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस पर पोस्टर

जिन्दगी मे तपिश भी बहुत काम आती हैं,

क्योंकि अक्सर वे पौधे मुरझा जाते हैं,,

जिनकी परवरिश छाया में होती हैं।

मेहनत करने वालो की सफलता पक्की होती है,

युवाओ के हाथ में ही देश की तरक्की होती है

उठो, जागों और तब तक मत रुको

जब तक मंजिल प्राप्त ना हो जाये!!!

चमक सूरज की नहीं किरदार की है

खबर ये आसमान के अखबार की है

में चालू तो मेरे संग कारवां चले

बात गुरुर की नहीं एतबार की है |

बस जोश को जगाने की जरूरत है

देश में युवा जोश की कमी थोड़ी है

जो देश बढ़ेगा युवा सोच के साथ

उस देश को किसी चीज़ की कमी थोड़ी है

इनको भी पढ़े:-

1.विश्व आदिवासी दिवस कब हैं जानें इतिहास, उद्देश्य, थीम (History, Importance, Theme)
2.विश्व आदिवासी दिवस पर निबंध
3.Adivasi Diwas 2023 | Shayari Quotes, Whatsapp Status, Message Photos Download

अंतराष्ट्रीय युवा दिवस पर शायरी  | International Youth Day Shayari in Hindi

तुम्हें कोई पढ़ा नहीं सकता, कोई आध्यात्मिक नहीं बना सकता. तुमको सब कुछ खुद अंदर से सीखना हैं. आत्मा से अच्छा कोई शिक्षक नही हैं।

युवाओं के दिमाग को शिक्षित करने में हमें उनके दिल को शिक्षित करना नहीं भूलना चाहिए। -दलाई लामा

अगर धन दूसरों की भलाई  करने में मदद करे, तो इसका कुछ मूल्य है, अन्यथा, ये सिर्फ बुराई का एक ढेर है, और इससे जितना जल्दी छुटकारा मिल जाये उतना बेहतर है।

युवाओं की ताकत पूरी दुनिया की साझी संपदा है। युवाओं के चेहरे हमारे अतीत, वर्तमान और भविष्य के चेहरे हैं। समाज का कोई भी हिस्सा युवाओं की शक्ति, उनके आदर्श, उल्लास और साहस का मुकाबला नहीं कर सकता है। -कैलाश सत्यार्थी

हम वो हैं जो हमें हमारी सोच ने बनाया है, इसलिए इस बात का धयान रखिये कि आप क्या सोचते हैं।  शब्द गौण हैं। विचार रहते हैं, वे दूर तक यात्रा करते हैं।

अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस कोट्स | International Youth Day Quotes in Hindi

तुम्हे अन्दर से बाहर की तरफ विकसित होना है. कोई तुम्हे पढ़ा नहीं सकता, कोई तुम्हे आध्यात्मिक नहीं बना सकता. तुम्हारी आत्मा के आलावा कोई और गुरु नहीं है।

वो नादान है, पर बड़ो सा दिमाग रखता है,

खेलने की उम्र में पाई-पाई का हिसाब रखता है.

आप जैसे विचार करेंगे वैसे आप हो जायेंगे अगर अपने

आपको निर्बल मानेंगे तो आप निर्बल बन जायेंगे और यदि

जो आप अपने आपको समर्थ मानेंगे तो आप समर्थे बन जायेंगे!!!

ख्वाब टूटे है मगर हौसले जिन्दा है

हम वो है जहां मुश्किलें शर्मिन्दा है 

तुम रोक ना सकोगे वो तूफ़ान बनकर आएगा,

आज का युवा हर समस्या का हल लाएगा।

Also Read: राष्ट्रीय खेल दिवस कब व क्यों मनाया जाता है

Quotes On International Youth Day | Youth Day Wishes &Captions in Hindi | युवा जोश पर शायरी

सड़कों का हाल खस्ता है

और विकास की हालत जर्जर 

आओ युवा सोच और नए जोश के साथ

बनाएं अपने क्षेत्र को बेहतर

हमारे युवाओं के अंदर भरपूर क्षमता निहित है। हमारे अंदर पुराने विचारों और रिवाजों को बदलने का साहस होना चाहिए ताकि हम युवाओं की शक्ति को बेहतरी की ओर मोड़ सकें। -मैरी मैकल्योड बेथ्यून

देश को आगे ले जाना है तो

पहले युवा में जोश जगाना पड़ेगा

नज़र भी बदलेगी और नज़रिया भी बदलेगा

मगर पहले सोच में बदलाव लाना पड़ेगा

सीखने का रोमांच वह चीज है जो युवापन को बुजुर्गियत से अलग करती है। जब तक आप सीख रह होते हैं आप बूढ़े नहीं होते। -रोजैलिन ससमैन यैलो

युवाओं को आगे आना होगा

सोया जोश जगाना होगा

विकास अपने आप आएगा

पहले नेतृत्व युवा सोच को थमाना होगा

अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस कोट्स 2023 | Youth Day Wishes

युवाओं की ओर से चिंता करना बुजुर्गों का कर्तव्य है। और बुजुर्गों की चिंता का तिरस्कार करना युवाओं का कर्तव्य है। -फिलिप पुलमैन

युवा दिवस तालियों से नहीं,

बहुत हौसलों से मनाओ।

जीवन संभालने की एक,

जीवन में नया रह बनाओ।

मिठाइयां खाने और खिलने,

से नहीं सम्हलती है जिंदगी।

केवल सोचने अनुमान से नहीं,

जीवन में नया रह बनाओ।

मिठाइयां खाने और खिलने,

से नहीं सम्हलती है जिंदगी।

केवल सोचने अनुमान से नहीं,

किसी दिन जब आपके सामने कोई

समस्या ना आये आप सुनिश्चित हो

सकते हैं की आप गलत मार्ग पर चल रहे हैं

यूं अपनी जिंदगी को बेकार मत कर

बिना कोशिश के जीत का इंतजार मत कर

जोश और ज़ुनून से कुछ भी हासिल किया जा सकता है

तू जीतने के लिए हार को स्वीकार मत कर

बदलाव एक दिन में नहीं होता है

अगर ठान लो तो एक दिन जरूर होता है

Happy International Youth Day Quotes | Youth Day Wishes In Hindi

बुलंद हो हौसला तो मुठ्ठी में हर मुकाम है

मुश्किलें और मुसीबतें तो जिंदगी में आम है

जिंदा हो तो ताकत रखो बाजुओं में लहरों के खिलाफ तैरने की

क्योंकि लहरों के साथ बहना तो लाशों का काम है.

मेहनत किए बिना परिणाम नहीं मिलता

जहां में जाना पहचाना नाम नहीं मिलता

कुछ करके दिखाना पड़ता है

यूं ही किसी को समाज में सम्मान नहीं मिलता

जिंदगी में मुश्किलें कितनी भी हो कोशिश करते रहिये बेहिसाब,

सफलता एक दिन निश्चित ही मिलेगी यकीन रखिये जनाब।

इतिहास भी बदला है भुगोल भी बदला है

युवा जोश और युवा सोच ने देश का माहौल भी बदला है

अपने हौंसले को कभी मत बताओ कि,

तुम्हारी तकलीफ कितनी बड़ी है।

अपनी तकलीफ को यह बताओ कि,

तुम्हारा हौंसला कितना बड़ा है।

अन्य पढ़े: Upcoming Festivals List :

1.15 अगस्त की देशभक्ति शायरी
2.15 अगस्त पर देशभक्ति कविता
3.स्वतंत्रता दिवस पर स्टेटस
4.15 अगस्त पर निबंध
5.स्वतंत्रता दिवस पर भाषण
6.Rakhi Status
7.रक्षाबंधन कोट्स हिंदी में
8.ओणम कब व कहां मनाया जाता है 2023
9.50+ रक्षाबंधन स्टेटस

इस ब्लॉग पोस्ट पर आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद। इसी प्रकार के बेहतरीन सूचनाप्रद एवं ज्ञानवर्धक लेख easyhindi.in पर पढ़ते रहने के लिए इस वेबसाइट को बुकमार्क कर सकते हैं

See also  संत कबीर दास की जयंती कब है? | Kabir Das Jayanti in Hindi(तिथि,उत्सव व इतिहास)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optimized with PageSpeed Ninja