राष्ट्रीय कृषि विकास योजना 2023: ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, लाभ | (RKVY) Rashtriya Krishi Vikas Scheme Online Apply

Rashtriya Krishi Vikas Yojana

Rashtriya Krishi Vikas Yojana: राष्ट्रीय कृषि विकास योजना 2007 शुभारंभ  किया गया है जिसके अंतर्गत (RKVY) 2023) देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा  Rashtriya Krishi Vikas Yojana योजना का शुभातर्गत किसान भाइयों को कृषि संबंधित वित्तीय सहायता सरकार उपलब्ध करवाएगी ताकि उन्हें कृषि संबंधित कामों को करने में आर्थिक मदद मिल सके | इसलिए आज के आर्टिकल में हम आपको Rashtriya Krishi Vikas Yojana से जुड़ी सभी जानकारी आपके साथ साझा करेंगे इसलिए आप हमारे साथ आर्टिकल पर बने रहे हैं आइए जानते हैं |

राष्ट्रीय कृषि विकास योजना क्या है? Rashtriya Krishi Vikas Yojana Kya Hai

राष्ट्रीय कृषि विकास योजना केंद्र सरकार द्वारा संचालित एक Central government Scheme है जिसका आरंभ 2007 में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा किया गया था योजना के अंतर्गत किसानों को कृषि संबंधित वित्तीय लाभ पहुंचाया जाएगा ताकि कृषि से जुड़ी किसानों की समस्या का निवारण हो सके | राष्ट्रीय कृषि विकास योजना को 11वीं और 12वीं पंचवर्षीय कृषि योजना के अंतर्गत लागू किया गया जिसके लिए सरकार ने राज्यों को 22408.76 करोड़ रूपए आवंटित किए गए हैं |

Rashtriya Krishi Vikas Yojana -Overview

योजना का नामराष्ट्रीय कृषि विकास योजना
योजना का प्रकारकेंद्रीय योजना
लाभार्थीकिसान
उद्देश्यकृषि क्षेत्र का विकास करना
आधिकारिक वेबसाइटhttps://rkvy.nic.in/
साल2023

Also Read: केंद्र सरकार द्वारा संचालित प्रमुख योजनाये:-

प्रधानमंत्री जन धन योजनाप्रधानमंत्री किसान उड़ान योजना
एक राष्ट्र एक राशन कार्ड योजनाई श्रम कार्ड योजना
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजनाप्रधानमंत्री किसान संपदा योजना
खेलो इंडिया योजनाअग्नीपथ योजना
डाकघर बचत योजनाऑपरेशन ग्रीन योजना
आयुष्मान भारत योजनाप्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना
प्रधानमंत्री आवास योजनाविवाद से विश्वास योजना
प्रधानमंत्री कौशल विकास योजनाउत्पादन लिंक्ड प्रोत्साहन योजना
अटल पेंशन योजनाप्रधानमंत्री कुसुम योजना
पीएम किसान निधि योजनास्वामित्व योजना
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनामातृत्व वंदना योजना
प्रधानमंत्री कृषि योजनानेशनल एजुकेशन पॉलिसी (NEP) योजना
आत्मनिर्भर भारत योजनाप्रधानमंत्री अंतोदय अन्न योजना
प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजनाप्रधानमंत्री स्वनिधि योजना
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजनारोजगार प्रोत्साहन योजना
प्रधानमंत्री स्वरोजगार योजनाप्रधानमंत्री मानधन योजना
प्रधानमंत्री इस्माइल योजनाप्रधानमंत्री मुद्रा योजना
प्रधानमंत्री वाणी योजनाजीवन ज्योति बीमा योजना

राष्ट्रीय कृषि विकास योजना (RKVY Scheme) का उद्देश्य

Rashtriya Krishi Vikas Yojana Kya Hai : राष्ट्रीय कृषि विकास योजना का प्रमुख उद्देश्य किसान भाइयों को कृषि संबंधित वित्तीय सुविधा उपलब्ध करवाना है जैसा कि आप लोगों को मालूम है कि भारत एक कृषि प्रधान देश है और यहां पर किसानों को कई प्रकार के समस्याओं का सामना करना पड़ता है जिसके कारण किसी के पैदावार में कमी आती है इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा राष्ट्रीय कृषि विकास योजना का शुभारंभ किया गया है |  जिसके अंतर्गत किसानों को कृषि संबंधित हर प्रकार की वित्तीय सहायता उपलब्ध कराई जाएगी | ताकि किसानों को कृषि संबंधित कोई भी समस्या का सामना ना करना पड़े | 

See also  श्री अन्न योजना 2023 | मोटा अनाज योजना क्या हैं? किसानों को मिलेगा अनुदान | Shri Anna Yojana

Rashtriya Krishi Vikas Yojana के लाभ तथा विशेषताएं Benefits & Features of RKVY Scheme

●   Rashtriya Krishi Vikas Yojana शुभारंभ सेंट्रल गवर्नमेंट के द्वारा किया गया |

●  राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के माध्यम से किसानों को कृषि संबंधित क्षेत्र में वित्तीय सहायता उपलब्ध करवाया जाएगा |

●  11वीं पंचवर्षीय योजना एवं 12वीं पंचवर्षीय योजना के अंतर्गत कृषि लक्ष्य उसे पूरा करने के लिए ही राष्ट्रीय कृषि विकास योजना का शुभारंभ किया गया |

●   Rashtriya Krishi Vikas Yojana के  माध्यम से  फसलों के उत्पादन में वृद्धि किया जाएगा |

●   योजना के माध्यम से कृषि के क्षेत्र में मशरूम और फूलों की खेती के माध्यम से किसानों की आय को दोगुना किया

इसे भी पढ़े : सहारा इंडिया 2023 की खुशखबरी

List of Agriculture Departments Under Rashtriya Krishi Vikas Yojana

●  क्रॉप हसबेंडरी

●  एग्रीकल्चरल फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशन

●  प्लांटेशन एंड एग्रीकल्चरल मार्केटिंग

●  सॉइल एंड वॉटर कंजर्वेशन

●  डेयरी डेवलपमेंट

●  एनिमल हसबेंडरी एंड फिशरीज

●  फॉरेस्ट्री एंड वाइल्डलाइफ

●  एग्रीकल्चरल रिसर्च एंड एजुकेशन

●  फूड स्टोरेज एंड वेयरहाउसिंग

●  हॉर्टिकल्चर

●  अदर एग्रीकल्चरल प्रोग्राम एंड कोऑपरेशन

Also Read: सुकन्या समृद्धि योजना कैलकुलेटर 2023

Rashtriya Krishi Vikas Yojana Project Report

राष्ट्रीय कृषि विकास योजना का संचालन प्रत्येक राज्य में सुचारू रूप से हो सके इसके लिए केंद्र सरकार ने राज्य सरकार को योजना संबंधित एक प्रोजेक्ट रिपोर्ट बनाने के गाइडलाइंस जारी किए हैं जिनके अनुसार राज्य सरकार को प्रोजेक्ट रिपोर्ट बनाकर केंद्र सरकार के सामने प्रस्तुत करना होगा | योजना के अंतर्गत जिन प्रोजेक्ट का बजाज 25 करोड़ से अधिक है उसके लिए डीपीआर थर्ड पार्टी प्रणाली का प्रयोग किया जाएगा |  प्रोजेक्ट का अप्रूवल स्टेट लेवल पर आयोजित प्रोजेक्ट स्क्रीनिंग कमेटी द्वारा होगा  वहां से अप्रूवल मिलने के बाद ही राज्य सरकार इस प्रोजेक्ट के अंतर्गत काम कर पाएगी |

See also  PM Arogya Mirta Yojana 2023 | आरोग्य मित्र हेतु आवेदन, पात्रता, भर्ती प्रक्रिया

Rashtriya Krishi Vikas Yojana का कार्यान्वयन

Rashtriya Krishi Vikas Yojana का कार्यान्वयन राज्य स्तर पर आयोजित नोडल एजेंसी के माध्यम से होगा | योजना के अंतर्गत राज्य में राज्य स्तरीय कार्यान्वयन एजेंसी बनाई जाएगी। जो  राज्य सरकार सरकार के द्वारा आवंटित पैसे का 2% इस योजना में खर्च कर सकती है | कार्यान्वयन एजेंसी द्वारा  स्टेट एग्रीकल्चर प्लान और स्टेट एग्रीकल्चर इन्फ्राट्रक्चर डेवलपमेंट संबंधित योजना तैयार की जाएगी | ताकि योजना का कार्यान्वयन अच्छी तरह से हो सके |

राष्ट्रीय कृषि विकास योजना 2023 के तहत फंडिंग | Rashtriya Krishi Vikas Yojana Funding

राष्ट्रीय कृषि विकास योजना 2023 Funding: राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के अंतर्गत राज्य को फंडिंग देने की जो प्रणाली है वह सेंट्रल गवर्नमेंट के विदेश में संचालित की जाएगी इसके अंतर्गत राज्य सरकार को योजना के संचालन के लिए 50% की फंडिंग दी जाएगी बाकी का पैसा पर योजना पूरी होने के बाद जब राज्य सरकार अपनी रिपोर्ट केंद्र के सामने प्रस्तुत करेगा उस रिपोर्ट के आधार पर ही उसको बाकी का kist केंद्र सरकार देगी | राज्य सरकार अगर सही वक्त पर  योजना संबंधित परफॉर्मेंस सर्टिफिकेट जमा नहीं करती है तो रचना के अंतर्गत मिलने वाली दूसरी किस्त दूसरे राज्य को दे दिया जाएगा |

राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के अंतर्गत पात्रता | Rashtriya Krishi Vikas Yojana/Scheme Eligiblity

●   भारत का स्थाई निवासी होना आवश्यक है |

●   केवल किसानों को ही योजना का लाभ मिलेगा |

●   सभी प्रकार के आवश्यक डॉक्यूमेंट होने चाहिए |

Documents of राष्ट्रीय कृषि विकास योजना 2023 (RKVY) 

राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के लिए निम्नलिखित प्रकार के आवश्यक डॉक्यूमेंट यहां पर जमा करने होते हैं जिसका विवरण  नीचे उपलब्ध करवा रहे हैं

See also  (KYC Update 2023) PM Kisan Yojana e-KYC कैसे करें? | पीएम किसान योजना OTP e-KYC

आधार कार्ड

निवास प्रमाण पत्र

आय प्रमाण पत्र

आयु का प्रमाण

● पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ

● मोबाइल नंबर इसे भी पढ़े :आधार कार्ड से मोबाइल नंबर कैसे लिंक करें

●  ईमेल आईडी

राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के अंतर्गत आवेदन करने की प्रक्रिया

●   सबसे पहले ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट करें

●   अब होम पेज पर पहुंच जाएंगे

●   यहां पर आपको Apply now कभी-कभी दिखाई पड़ेगा उस पर क्लिक करेंगे |

●   जिसके बाद आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म ओपन होगा |

●   यहां पूछी गई आवश्यक जानकारी का विवरण देंगे |

●   फिर आप आवश्यक डॉक्यूमेंट यहां पर अपलोड करेंगे

●   सबसे आखिर में आप अपना आवेदन यहां पर जमा करेंगे

●   इस तरीका से राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के अंतर्गत आवेदन कर सकते हैं |

For More Information Collect Click Here

FAQs: राष्ट्रीय कृषि विकास योजना 2023 | Rashtriya Krishi Vikas Yojana

Q. rkvy full form क्या है?

Ans. Rashtriya Krishi Vikas Yojana.

Q. rashtriya krishi vikas yojana launched in the year?

Ans. Launched Year 2007

इस ब्लॉग पोस्ट पर आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद। इसी प्रकार के बेहतरीन सूचनाप्रद एवं ज्ञानवर्धक लेख easyhindi.in पर पढ़ते रहने के लिए इस वेबसाइट को बुकमार्क कर सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optimized with PageSpeed Ninja