बालिका दिवस पर शायरी | Balika Diwas Shayari in Hindi 

Girl Child Day

Balika Diwas Shayari:-24 जनवरी के दिन पूरे India में बालिका दिवस मनाया जाएगा। देश में Girl Child Day मनाने की शुरुआत साल 2008 से की गई थी। महिला और बाल विकास मंत्रालय(Ministry of Women and Child Development) ने 2008 में राष्ट्रीय बालिका दिवस(National Girl Child Day) की स्थापना की थी और इसी वर्ष इसे पहली बार मनाया गया था। तब से, हमारे देश में लड़कियों द्वारा फेस जी रही समस्याओं के बारे में सार्वजनिक awareness बढ़ाने के प्रयास के चलते 24 जनवरी को India में प्रतिवर्ष बालिका दिवस मनाया जाता है। 24 जनवरी आने को है, क्या आप आने वाले बालिका दिवस पर शायरी की तलाश कर रहे है

जो आप सार्वजनिक मंच पर बोलना चाहते है या फिर बालिका दिवस के उपलक्ष्य में स्टेटस ढ़ूंड़ रहे है जो आप सोशल मिडिया पर लगाने चाहेंगे, तो आप सही आर्टिकल पर आए है। हमने इस आर्टिकल को पूरी तरह है बालिक दिवस पर बोली जाने वाली शायरी और सोशल मीडिया पोस्ट के आधार पर ही तैयार किया है। इस लेख में आपको बालिका दिवस पर राष्ट्रीय बालिका दिवस पर शायरी हिंदी में बालिका दिवस स्टेटस हिंदी में girl child day Status in Hindi , Whatsapp status ये सभी पॉइन्ट मिल जाएंगे। अपने सोशल मीडिया पर शानदार स्टेटस लगाने के लिए इस लेख को पूरा पढ़े।

राष्ट्रीय बालिका दिवस कब, क्यों, कैसे मनाया जाता है?

Balika Diwas Shayari in Hindi 

टॉपिकबालिका दिवस पर शायरी
लेख प्रकारशायरी आर्टिकल
साल2023
बालिका दिवस24 जनवरी
बालिका दिवस 2023 वारमंगलवार
बालिका दिवस शुरुआत4 जनवरी 2008
बालिका दिवस पहलमहिला एवं बाल विकास मंत्रालय
बालिका दिवस उद्देश्यबालिका दिवस हमारे समाज में बालिकाओं द्वारा सामना की जाने वाली असमानता और लिंग पूर्वाग्रह के मुद्दों को उठाता है।
बालिका दिवस 2023 थीमअभी घोषणा नहीं की गई
आवर्तीहर साल

राष्ट्रीय बालिका दिवस पर शायरी हिंदी में | Girl’s Day Shayari In Hindi

रिश्ते के उलझे धागों को धीरे धीरे खोल रही है
बिटिया कुछ कुछ बोल रही है पूरे घर में डोल रही है

दुनिया की असली दौलत उसी ने पाई है
जिसके घर में लक्ष्मी के रूप में बेटी आई है

तुझे मैं इस दुनिया में लाई,
तू है मेरी परछाई,
बेटी दूर भले ही रहती है,
पर होती नही पराई.

प्रकृति का यह कैसा व्यवहार
नारी ही नारी पर करती है अत्याचार

कैसे खाओगे उनके हाथ की रोटियां
जब पैदा होने ही नहीं दोगे बेटियां

घर में जब बेटियाँ नहीं होंगी
पेड़ पर टहनियाँ नहीं होंगी

चाँद सी बेटियों को सूरज बनाने लगे है,
बुरी नजर से घूरने वाले कतराने लगे हैं

इज्जत एक लड़की की वो तब तक समझ नही पाता,
बाप एक बेटी का वो जब तक बन नहीं जाता.

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ
समाज को प्रगति के रास्ते ले जाओ

तुझे मैं इस दुनिया में लाई,
तू है मेरी परछाई,
बेटी दूर भले ही रहती है,
पर होती नही पराई.

बेटी बोझ नही सम्मान है,
बेटी गीता और कुरआन है,
घर की प्यारी सी मुस्कान है,
बेटी माँ-बाप की जान है.

काश !!! हर सुबह नवरात्रि की अष्टमी सी होती,
हर किसी की नजर में बेटियाँ देवी सी होती.

बालिका दिवस स्टेटस हिंदी में | Girl’s Day Status In Hindi

अगर हीरा है बेटा,
तो सच्ची मोती होती हैं बेटियां!
राष्ट्रीय बालिका दिवस की शुभकामनाएं!

सज़ा नहीं सपना है बेटी,

See also  World Diabetes day 2023 : इस साल विश्व मधुमेह दिवस कब मनाया जाएगा? जानें इसका इतिहास, महत्व, थीम के बारे में

गैरों के बीच अपनी होती हैं बेटी

रंगों से सजाती घर आंगन को,

वेदना नहीं वरदान होती हैं बेटी,

वजूद उसका कभी मिट सकता नहीं,

दूर नहीं जीवन का सार होती हैं बेटी।

राष्ट्रीय बालिका दिवस की शुभकामनाएं!

जीने का उसको भी अधिकार,
चाहिए उसे थोडा सा प्यार।
जन्म से पहले न उसे मारो,
कभी तो अपने मन में विचारो।
शायद वही बन जाए सहारा,
डूबते को मिल जाए किनारा॥

राष्ट्रीय बालिका दिवस की शुभकामनाएं | Happy National Girl Child Day

बेटी है सृष्टि की अर्धांगिनी,
दुनिया में उसे लेकर आना,
बेटी है अनुपम भेंट प्रकृति की,
जीवन देकर उसको बचाना।
राष्ट्रीय बालिका दिवस की शुभकामनाएं!

बेटी लक्ष्मी बनो, तुम दुर्गा बनो,
तुम सरस्वती सी विद्वान बनो,
अपने बुद्धि कौशल के द्वारा,
तुम जग से लड़ सकती हो।
राष्ट्रीय बालिका दिवस की शुभकामनाएं!

दुश्मनों का मुकाबला डट के कर सकती है ‘बेटी’
मत बांधों बेड़ियों में ऊंची उड़ान भर सकती है ‘बेटी’
नेशनल गर्ल चाइल्ड डे की शुभकामनाएं…

प्रसव की पीर बराबर है,

जन्म ले बेटे या बेटियां,

लोगों की उम्मीद हैं बेटे,

मगर हो जाती हैं बेटियां

पढ़ाया जाता है बेटों को,

और पढ़ जाती हैं बेटियां।

 राष्ट्रीय बालिका दिवस की शुभकामनाएं!

ऐसा कोई काम नहीं, जो बेटियाँ न कर पाई है
बेटियां तो आसमान से, तारे तोड़ कर लाई है

यदि लड़का बढ़ाता है एक कुल का मान,
तो दो दो कुलों की शान होती हैं बेटियां।
राष्ट्रीय बालिका दिवस की शुभकामनाएं!

Balika Diwas Status in Hindi 

बेटियां तो विधाता का वरदान हैं,
सृष्टि की धारा पर यह एहसान हैं,
जन्म लेने से इनको ना रोकिए,
आपका जिस्म आपकी जान हैं,
बेटियां तो विधाता का वरदान हैं।।

बेटियों के बिना वंश चलते नहीं,

See also  आयकर दिवस पर स्लोगन, नारे, पोस्टर, संदेश | Income Tax Day Slogan, Poster Message, Quotes in Hindi

फलते फूलते और खिलते नहीं,

बेटियों के बिना घर की शोभा नहीं,

ये न हों तो दीये घर में जलते नहीं,

बेटियां तो विधाता का वरदान हैं।

राष्ट्रीय बालिका दिवस की शुभकामनाएं!

कौन तुम्हें कहता है अबला,
दबी राख चिंगारी हों,
ममता की जीवंत मूरत हों,
भारत की तुम बेटी हों।
दुर्गा जैसा शौर्य है तुझमें,
तुम वीरों की माता हों,
इतिहास बने वह गाथा हों,
कौन तुम्हें कहता है अबला,
दबी राख चिंगारी हों।
राष्ट्रीय बालिका दिवस की शुभकामनाएं!

बेटी बचाओ और जीवन सजाओ
बेटी पढ़ाओ और खुशहाली बढ़ाओ
राष्ट्रीय बालिका दिवस की शुभकामनाएं…

लक्ष्मी-नारायण, राधे-श्याम, सीता-राम, गौरी-शंकर, जब पुजीनीय भी पहले नारी
फिर नर, तो फिर क्यों नहीं देते लड़कियों को जन्म का अवसर

कांटों की राह पर खुद चलती रहेंगी,
औरों के पथ पर फूल बिछाती हैं बेटियां,
गिराते हैं बेटे और उठाती हैं बेटियां,
दिलों में झांककर देखों दोनों कुल की शान हैं बेटियां।
राष्ट्रीय बालिका दिवस की शुभकामनाएं!

माँ चाहे तो तू मुझे प्यार ना देना
चाहे तो दुलार ना देना
कर सको तो इतना करना जन्म से पहले मुझे मार ना देना

आओ मिलकर लें शपथ
मारी न जाएं बेटियां,
जन्म लें, पलकर बढ़ें
बेटों सहित बेटियां।
राष्ट्रीय बालिका दिवस की शुभकामनाएं!

Girl Child Day WhatsApp Status | गर्ल चाइल्ड डे व्हाट्सप्प स्टेटस

कोमल है कमज़ोर नहीं है,
शक्ति का रूप ही बेटी है,
जग को जीवन देने वाली,
मौत भी तुझसे हारी है।।
राष्ट्रीय बालिका दिवस की शुभकामनाएं!

राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर,
मैं कामना करता हूं कि हमारे निरंतर प्रयासों से
दुनिया बालिकाओं के लिए एक बेहतर और सुरक्षित स्थान बने।

भारत का वह उद्धार करें,

See also  Happy Christmas Day 2023 | Christmas Wishes in Hindi

बुराइयों को वह दूर करें

अपने मन के विचारों से,

लोगों को जो प्रेरित करें

आदर्श बालिका ऐसी हो,

आदर्श बालिका ऐसी हो।

राष्ट्रीय बालिका दिवस की शुभकामनाएं!

न अपनी दुनिया स्वयं मिटाओ
होश में आओ, बेटी बचाओ

माता-पिता का वह मान करें,
बेटे की भांति काम करें,
गुरुओं का वह सम्मान करें,
मन में उसके यह भाव रहे,
आदर्श बालिका ऐसी हो,
आदर्श बालिका ऐसी हो।।
राष्ट्रीय बालिका दिवस की शुभकामनाएं!

सबसे अच्छी बात जो आप एक लड़की के लिए कर सकते हैं, वह है उसे बढ़ने, अध्ययन करने और उन चीजों को करने के लिए एक सुरक्षित वातावरण देना जो वह पसंद करती है । राष्ट्रीय बालिका दिवस की शुभकामनाएं।

बेटी तुम्हारा जगत में सदा रहेगा नाम,
लोगों के तुम सदा पूर्ण करोगी काम।
राष्ट्रीय बालिका दिवस की शुभकामनाएं!

अपने परिवार में एक लड़की के बिना,
आप समृद्धि, खुशी प्राप्त नहीं कर सकते हैं …
हमेशा उसका सम्मान करें और उसकी देखभाल करें…
राष्ट्रीय बालिका दिवस की शुभकामनाएं।

शिक्षा का सौभाग्य उसे दो,
बराबर का अधिकार उसे दो,
जीवन में सम्मान उसे दो,
बना रहे अस्तित्व जगत का इसलिए बेटी को अधिकार दो।
राष्ट्रीय बालिका दिवस की शुभकामनाएं!

कैसे खाओगे उनके हाथ की रोटियां
जब पैदा होने ही नहीं दोगे बेटियां

 FAQ’s Balika Diwas Shayari in Hindi

Q. राष्ट्रीय बालिका दिवस कब मनाया जाता है?

Ans. भारत में 24 जनवरी को प्रतिवर्ष राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया जाता है

Q. पहला राष्ट्रीय बालिका दिवस कब मनाया गया था ?

Ans. 4 जनवरी साल 2008 में पहला राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया गया था

Q. राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाने की पहल किसकी है?

Ans. राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाने की पहल महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की पहल है!

Q. राष्ट्रीय बालिका दिवस क्यों मनाया जाता है,इसका उद्देश्य क्या है?

Ans. राष्ट्रीय बालिका दिवस का उद्देश्य भारत और दुनिया भर में लड़कियों के सामने आने वाली चुनौतियों और मुद्दों के बारे में जागरूकता बढ़ाना है।

Q. राष्ट्रीय बालिका दिवस क्यों महत्वपूर्ण है?

Ans. राष्ट्रीय बालिका दिवस इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि यह लड़कियों के सामने आने वाली चुनौतियों और मुद्दों के बारे में जागरूकता बढ़ाता है, और उनकी शिक्षा और अधिकारों के महत्व को बढ़ावा देता है। यह लड़कियों और महिलाओं की उपलब्धियों और योगदान का जश्न मनाने और हमारे समाज में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका को पहचानने का भी दिन है।

इस ब्लॉग पोस्ट पर आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद। इसी प्रकार के बेहतरीन सूचनाप्रद एवं ज्ञानवर्धक लेख easyhindi.in पर पढ़ते रहने के लिए इस वेबसाइट को बुकमार्क कर सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optimized with PageSpeed Ninja