100+ New Year Thoughts in Hindi | नव वर्ष सुविचार हिंदी में

New Year Thought in Hindi

New Year Thoughts in Hindi:- नया साल के आने में बस कुछ ही दिन बचे हुए है। ऐसे में लोग नए साल के आगमन की तैयारी शुरू कर दी है। नए साल में लोग यह कामना करते हैं कि नया साल पिछले साल से अच्छा हो। नए साल के उत्सव में लोग एक दूसरे के साथ मिलकर जश्न मनाते हैं। कई लोग अपने परिवार एवं दोस्तों के साथ मिलकर पार्टी का आयोजन करते हैं तो कई लोग अपने दोस्तों के साथ घूमने चले जाते हैं। जैसे कि आप लोगों को पता है कि नया साल के उपलक्ष में लोग एक दूसरे को शुभकामनाएं देते हैं। New year के दिन लोग एक दूसरे को Wishes के साथ-साथ सुविचार (Thoughts) भेजने का कार्य भी करते हैं। यदि आप लोग भी अपने दोस्तों एवं परिवार के सदस्यों के साथ सुविचार का आदान-प्रदान करना चाहते हैं। लेकिन आपको यह समझ में नहीं आ रहा है कि नया वर्ष सुविचार (New Year Thoughts) किस प्रकार अपने दोस्तों एवं परिवारों के साथ साझा करें। तो आईए आपको जानकर बड़ी खुशी होगी कि हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से  New year quotes, New Year Short Quotes, New Year Thoughts, Short New year Wishes संबंधित जानकारी विस्तार पूर्वक इस आर्टिकल में प्रदान की जाएगी इसलिए आप लोग इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े।

New Year Quotes (नए साल की शुभकामनाएं)

नए साल के दिन विश्व का अधिकांश देश जश्न में डूबा रहता है। नए साल को लोग एक साथ मिलकर काफी उत्साह एवं हर्षोल्लास के साथ मनाते हैं। जैसे कि आप लोगों को पता है कई वर्षों से चली आ रही परंपरा नए साल के उत्सव पर एक दूसरे को नए साल (New year) की शुभकामनाएं देते हैं। यदि आप लोग भी यदि आप लोग भी अपने मोबाइल के द्वारा New year Quotes अपने दोस्तों एवं परिवारों के साथ साझा करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए New Year Quotes के कलेक्शन में से अपने दोस्तों को शेयर कर सकते हैं।

Happy New Year Quotes

बीते वर्ष जो हुआ उसे भूल जा

सोच तुझे आगे क्या करना है

दुःख और परेशानी हर साल आती है

इस वर्ष लक्ष्य कैसे प्राप्त करें, ये पता करना है

Happy New Year 2024

हर साल आएगा

हर साल जाएगा

इस बार आपको वह मिले

जो आपका दिल चाहेगा

Happy New year 2024

नया साल, नयी उम्मीदें, नए विचार और नयी शुरुवात

भगवान करें आपकी हर दुआ हकीकत बन जाए!

नया साल आपको मुबारक हो!

हर बार जब भी नया साल आता हैं,

हम दुआ करते हैं कि आपको इस साल भी वह सब मिले जो आपका दिल चाहता हैं।।

नया साल आपको मुबारक हो!

भगवान करे ये साल आपको रास आ जाये,

जिसे आप चाहते हो, वो आपके पास आ जाये,

आप नए साल में कुंवारे न रहे,

आपका रिश्ता लेकर आपकी सास आ जाये

नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं!

इस नए साल में,

ईश्वर से यही मांगेंगे की वह आपको हर खुशियां दें,

और आपके हर ग़म को दूर करें।।

नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं

मिले आपको शुभ संदेश,

धरकर खुशियों का वेश

पुराने साल को अलविदा कहें,

आने वाले नव वर्ष की हार्दिक बधाई.

सदा दूर रहो गम की परछाइयों से

सामना ना हो कभी तन्हाईयों से

हर अरमान हर ख्वाब पूरा हो आपका,

यही दुआ है दिल की गहराइयों से

नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं.

हमें यकीन है नया साल बहुत सारी खुशियां लाएगा,

हमारी शुभकामनाएं कबूल कीजिए नए साल की,

वरना ये मौका फिर अगले साल ही आएगा.

हर कदम पर मिले खूशी की बहार आपको,

ये दोस्त देता है नए साल मुबारक हो आपको.

रंजिश और नफरत मिट जाए सदा के लिए

सभी के दिलों में ऐसी चाहत हो.

नए साल की सुबह के साथ

आपकी जिंदगी भी उजालों से भर जाए

नए साल की सुबह आपको और आपके परिवार को बहुत-बहुत मुबारक हो.

नया साल किस्मत को नए अंदाज से आंकेगा

जो सितारे बाकी थे उन सभी को टांकेगा

दुखों की माला जीवन से उतारकर फेकेगा

खुशियों की बरसात से फिर यह वर्ष बीतेगा।

Happy New Year 2024

फूल है गुलाब का

सुगंध लीजिए

पहला दिन है नये साल का

आनन्द लीजिए

Happy New Year 2024

New Year Short Quotes

जैसे की आप लोगों को पता है वर्तमान समय में सभी क्षेत्रों में डिजिटलकरण की प्रक्रिया काफी तेजी से हुई है। जिसके कारण लोग नए साल के उत्सव में भी लोग एक दूसरे को नए साल की शुभकामनाएं अपने मोबाइल से New year short quotes अपने दोस्तों एवं परिवार के सदस्यों के साथ शेयर करते हैं। यदि आप लोग भी अपने दोस्तों एवं परिवार के सदस्यों को New year short quotes शेयर करना चाहते हैं तो नीचे दिया गये New year short quotes के कलेक्शन में से शेयर कर सकते हैं।

हम तुमसे बेइंतहा मोहब्बत करेंगे,

फर्क नहीं पड़ता नया दिन और नया साल!

नया साल है आया अपने संग खुशिया है लाया,

आप हमारे साथ रहना दिल में यही अरमान है छाया।

फिर से नया साल आ गया हंसते हंसते लो हमने,

आपको नया साल Wishes किया नमस्ते नमस्ते।

खुश रहो आप हमेशा इतनी दुआ लाया हूं,

आपको हैप्पी न्यू ईयर विश करने आया हूं।

नए साल पर खुशियों की बरसात हो

प्यार के दिन और मोहब्बत वाली रात हो।

जीवन परिवर्तन है. विकास वैकल्पिक है. बुद्धिमानी से चुनना।” -करेन कैसर क्लार्क

आपकी आंखो में सजे सभी सपने पूरे हो इस साल,

मुबारक हो आपको खुशियों से भरा 2024 का यह नया साल।

यादों को जश्न मनाने लायक बनाएं,

आओ मिलकर 2024 का happy new year मनाए।

नए साल ना करो कोई गम की बात सबपर करो खुशियों की बरसात मुबारक हो आपको हमारा नया साल।

लक्ष्मी आपके घर पधारे, चांद तारे भी डाले रोशनी आप पर,

मुबारक हो आपको 2024 का नया साल।

जहां कोशिशों का कद बड़ा होता है वहां नसीबों को

भी झुकना पड़ता है । Happy New Year 2024

क्यों न अपने किसी खास से बात की जाए,

क्यों न रोशन हर दिन हर रात की जाए,

Happy New Year

New Year Thought

नया साल के आगमन में कुछ ही दिन बचा हुआ है ऐसे में लोग नए साल का स्वागत करने के लिए भिन्न-भिन्न प्रकार की योजना तैयार करते हैं। नए साल के दिन लोग एक दूसरे को नए साल की शुभकामनाएं देते हैं यदि आप लोग भी नए साल की शुभकामनाएं अपने दोस्तों एवं परिवार के सदस्य को देना चाहते हैं तो आप लोग (New year thought) नया साल सुविचार के द्वारा नई साल की शुभकामनाएं दे सकते हैं। क्योंकि अच्छे सुविचार के द्वारा मनुष्य का जीवन परिवर्तन हो सकता है। New Year thought कलेक्शन निम्न रूप से प्रस्तुत कर रहा हूं जिसके द्वारा आप लोग नई साल की शुभकामनाएं दे सकते हैं।

भूल जाओ बीते हुए साल को

दिल में बसलो आने वाले साल को

मुस्कुराओ चाहे जो बी हो पल

खुशिया लेकर आयेगा आने वाला ये साल

Happy New Year 2024

अच्छा सोचेंगे, अच्छा होगा

बुरा सोचेंगे, बुरा होगा

इसी विचार को स्मरण करते हुए

अपने नए साल का जश्न मनाए

न्यू ईयर की ढेर सारी बधाई।

इस रिश्ते को यूँ ही दिल में बसाए रखना,

दिल में हमारी याद के दिए जलाए रखना

Happy New Year 2024

आप सफलता तब तक नहीं प्राप्त कर सकते

जब तक आप में असफल होने का साहस न हो…!!

डूब कर मेहनत करो अपने आज में, ताकि कल जब उभरो सबसे अलग निखरो ।

Happy New Year 2024

एक खामोश रात ऊपर एक सितारा

आशा और प्यार का एक धन्य उपहार

आपको और आपके पूरे परिवार को

Happy New Year 2024

अच्छे पकवानों की होती चारो तरफ बहार।

मीठी बोली से करते, सब एक दूजे का दीदार

खुशियों के साथ चलो मनाये नव वर्ष का त्यौहार ।

Wish you a very Happy New Year

जीवन में जितने भी शाश्वत सत्य हैं

वह सब आपके भीतर हैं उन पर विश्वास करें।

हैप्पी न्यू ईयर

Short New Year Wishes

आने वाला नया साल 2024 का स्वागत करने के लिए प्रत्येक वर्ग के लोग प्रकार की तैयारी किए होंगे। नए साल को लोग काफी उत्साह एवं खुशी के साथ मनाते हैं। नए साल के दिन लोग एक दूसरे को नए साल की बधाइयां देते हैं। यदि आप लोग भी नए साल की बधाई अपने दोस्तों एवं परिवार के सदस्य को देना चाहते हैं तो Short New Year Wishes को भेज सकते हैं। हम आपको निम्न रूप से Short New Year Wishes कलेक्शन प्रस्तुत कर रहा हूं जिसके द्वारा आप लोग अपने दोस्त एवं परिवार के सदस्य को नए साल की शुभकामनाएं दे सकते हैं।

नव वर्ष के लिए बधाई! 2024 असाधारण हो!

जिंदगी छोटी है। बड़े सपने देखें और 2024 का अधिकतम लाभ उठाएँ!

नए साल की शुभकामनाएँ! आने वाला वर्ष भव्य रोमांचों और अवसरों से भरा हो।

नए साल की शुभकामनाएँ! 2024 एक नए अध्याय की शुरुआत है। यह आपका वर्ष है. इसे करना ही होगा।

जीवन एक साहसिक कार्य है जो सुंदर स्थलों से भरा है। आपको 2024 में बनी कई अद्भुत यादों की शुभकामनाएं।

यह अतीत को भूलने और एक नई शुरुआत का जश्न मनाने का समय है। नए साल की शुभकामनाएँ!

नया साल आपके लिए सुख, शांति और समृद्धि लाए। आपको आनंदमय 2024 की शुभकामनाएँ!

नए साल की शुभकामनाएँ! आइए कल की उपलब्धियों और कल के उज्ज्वल भविष्य का जश्न मनाएँ।

नए साल की शुभकामनाएँ! मुझे आशा है कि 2024 में आपके सभी सपने सच होंगे। आगे और ऊपर!

नए साल में आपको नई ऊर्जा और आत्मविश्वास के साथ नई शुरुआत की शुभकामनाएं।

नए साल की शुभकामनाएँ! आपके अतीत का सबसे अच्छा दिन आपके भविष्य का सबसे खराब दिन हो सकता है।

अपनी आकांक्षाओं को पंख दें ताकि वे आपको 2024 में बहुत आगे ले जाएं।

नए साल की शुभकामनाएँ! 2024 में मनोरंजन और रोमांच के लिए शुभकामनाएँ।

आपकी सभी परेशानियाँ मेरे नये साल के संकल्पों के अनुरूप बनी रहें! नए साल की शुभकामनाएँ!

नए साल की शुभकामनाएँ! आइए खाएँ, पिएँ और आनंदित हों – कल के लिए हम आहार करेंगे!

बुद्धिमान, दयालु, सौम्य, उदार, सेक्सी। लेकिन मेरे बारे में बहुत हो गया, यहाँ आपके लिए है – नया साल मुबारक!

नव वर्ष सुविचार | New Year Suvichar – Overview

Happy New year 2024Similar Content Link:
नव वर्ष हार्दिक शुभकामनाएं सन्देशक्लिक करें
Happy New Year Wishes for Family and Friendsक्लिक करें
हैप्पी न्यू ईयर व्हाट्सएप स्टेटसक्लिक करें
हैप्पी न्यू ईयर कोट्स हिंदी मेंक्लिक करें
हैप्पी न्यू ईयर शायरी हिंदीक्लिक करें
नव वर्ष सुविचार हिंदी मेंक्लिक करें
न्यू ईयर पर कविता हिंदी मेंक्लिक करें
31 दिसंबर पर शायरीक्लिक करें

New Year Suvichar 2024

Happy New Year Suvichar in Hindi

साल 2023 के कुछ आखरी दिन चल रहे है और कुछ दिनों बाद ये साल भी खत्म हो जाएगा, फिर हम सबकी जिंदगी में दस्तक देगा नया साल (New Year) यानी कि 2024। नए साल से हर किसी को बहुत उम्मीद होती है। हर इंसान New Year को बहुत ही उत्सुकता के साथ देखता है और जो सपने बीते साल में पूरे होते रह गए उन्हें नए साल में पूरे करना का लक्ष्य बनाता है। January से अंग्रेजी नया साल (English New Year) शुरु हो जाएगा। नए साल का जश्न देश और दुनिया में देखते ही बनता है। वर्तमान साल को विदा करने के लिए लोग पार्टी करते है और उसी पार्टी में नए साल का स्वागत भी किया जाता है।

See also  Lala Lajpat Rai Jayanti 2023 | लाला लाजपत राय जयंती कब है व क्यों मनाई जाती हैं?

पार्टियां, आतिशबाजी, मुस्जिकल कॉन्सर्ट ना जाने क्या क्या इवेंट का आयोजन किया जाता है, नए साल के स्वागत (New Year Welcome) के लिए। नया साल तो सबके लिए आता है पर इसका महत्व बहुत कम लोग ही समझ पाते है। कई लो बीते सालों में की गई गलतियों को दोहराते है तो कई लोग ऐसे भी है जो बीते साल में की गई गलतियों से सीख कर अपने जीवन में बदलाव लाते है और अपने भविष्य को सुनहेरे बनाते है।

सोच तुझे आगे क्या करना है

दुःख और परेशानी हर साल आती है

इस वर्ष लक्ष्य कैसे प्राप्त करें, ये पता करना है..!!

बिसार दे तू बीते हुए कल को

खुश होकर अपनालो आने वाले कल को। ।

नया विश्वास नई कामना

नई सच्चाई नई एहसास

मेरी आस्था मेरा विश्वास

अभी तो हुई नए वर्ष की शुरुआत। ।

बीते हुए वर्ष में किसी को हंसाया

तो किसी को रुलाया

चाहता हूं इस वर्ष मेरे ईश्वर

उन्हें भी जिन्होंने है भुलाया ।

जब आप अच्छा सोचते हैं

सकारात्मक विचार रखते हैं

तो दिव्य शक्तियां भी

आपके उन्नति का कारण बनती है

तो क्यों ना इस नव वर्ष

हम नए और सकारात्मक विचार को अपनाएं।

New Year Thoughts in Hindi

आपको इस लेख में एक से बढ़कर एक न्यू ईयर सुविचार हिंदी में मिलेंगे जो आपके जीवन के साथ ही जिनके साथ आप ये सुविचार सांझा करेंगे उनकी जिंदगी बदल देंगे।इन सुविचार की मदद से आप आपने जीवन के लक्ष्य को पाने के लिए भी प्रोत्साहित होंगे।

समय कभी ठहरता नहीं
“रोज़ कैलेंडर तारीख बदलता है
और आज तारीख ने कैलेंडर को
ही बदल दिया…..!!
नव वर्ष की शुभकामनायें  ।

अच्छे पकवानों की होती चारो तरफ बहार।
मीठी बोली से करते, सब एक दूजे का दीदार
खुशियों के साथ चलो मनाये नव वर्ष का त्यौहार ।

पुराने साल का बीत जाना और नए साल का आ जाना हमें सिखाता है
कि जीवन में कुछ भी स्थायी नहीं है।
अगर आज दुःख का समय चल रहा है
तो कल सुख का समय भी आयेगा।

नए साल पर नई उम्मीद नई आशा लाई है
होंगे सभी कार्य सफल उत्साही छटा छाई है।।

रंग नया, उत्साह नया, दिल का हर एक गीत नया ।
नया है विचार मेरा , जीने का भी अंदाज नया ।।

मिले इतनी खुशियां की नाच उठो तुम
जीवन में जीतने भी हो दुःख, हो जाए सभी गुम
उम्मीदों की है छटा फिर छाई
भेंट करता हूँ तुम्हें नववर्ष की बधाई । ।

New Year 2024 Thoughts in Hindi

प्रेरणा से भरे ये न्यू ईयर थॉट आपकी जिंदगी के लिए टर्निंग पॉइंट साबित होंगे। ये न्यू ईयर थॉट आपको आपने लक्ष्य को आने वाले साल में पाने के लिए हर दम मोटिवेट करते रहेंगे। सुविचार को अगर आप समझ गए और अपने लक्ष्य को पाने के लिए आप अग्रसर हो गए तो यकिन मानीय नए साल के साथ आपका जीवन भी नया हो जाएगा।

नए साल में भी कुछ नहीं बदलने वाला;
यदि आप अपनी सोच नहीं बदलते।
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें..!

नया साल किस्मत को नए अंदाज से आंकेगा
जो सितारे बाकी थे उन सभी को टांकेगा
दुखों की माला जीवन से उतारकर फेकेगा
खुशियों की बरसात से फिर यह वर्ष बीतेगा। ।

बदलने वाला साल आपका हाल नहीं बदलेगा
और हाल तब तक नहीं बदलेगा,
जब तक आप अपना ख्याल नहीं बदलते।

भूल जाओ बीते हुये कल को,
दिल में बसा लो आने वाले कल को,
मुस्कुराओ, चाहे जो भी हो पल,
जीवन खुशियों से भर देगा;
आने वाला कल ।
नव वर्ष पर आपको शुभकामनायें  ।

नया साल एक चुनौती है जो हमें आगे बढ़ने के लिये ललकारती है।
ताकि हम वो हासिल कर सके जो हम पिछले साल न हासिल कर सके।

आप से जुड़े अनमोल रिश्ते का बस एहसास काफी है;
जिंदगी में बस आपका साथ काफी है;
इस नये साल में पूरी हो जाए आपकी सारी आशाएँ,
दूर हो या पास बस आपका प्यार काफी है ।
नव वर्ष की आपको एवं परिवार को हार्दिक शुभकामनायें..!

Happy New Year Thoughts Hindi

नया साल हम सबके जीवन में आशा की नई किरण लेकर आता है। नया साल से हर किसी को बहुत उम्मीद होती है। हर इंसान नए साल से बहुत सी उम्मीद पाल लेता है। नए साल में महनत की जाएगी तभी उम्मीदें पूरी होगी। ऐसे में इस लेख के जरिए हम आपके लिए नय साल सुविचार लेकर आए  है जो आपको हर मोड़ पर अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित करता रहेगा।

आपकी जिंदगी की राह में फूल खिलते रहें;
आपकी निगाह में हरदम हंसी चमकती रहें;
दिल देता है ये ही दुआ बार – बार आपको;
मुबारक हो ये मंगलमय नया साल आपको
हैप्पी न्यू इयर ।

नए साल के आगमन से वृक्ष भी हरे हो जाते हैं
बुझे हुए दिलों के  दीपक भी जल जाते हैं
छुपी है जितनी भी बुराइयां दिल के भीतर
त्याग भीतर से, दिल से दिल मिल जाते हैं। ।

गम रहें आप से कोसों दूर,
बेपनाह खुशियाँ और सफलता मिले भरपूर;
पूरी हो आपकी सारी आशाएँ,
इस नये साल की ढेरों शुभकामनाएँ ।

नया विश्वास नई कामना
नई सच्चाई नई एहसास
मेरी आस्था मेरा विश्वास
अभी तो हुई नए वर्ष की शुरुआत। ।

गुल के बागान से खुशबू चुरा के लाया हूं
अप्सराओं के देश से घुंगरू खरीद लाया हूं
थिरके कदम तुम्हारे नए साल के जश्न से
इस उम्मीद के साथ तुझे गले लगाने आया हूं। ।

नए साल का भी अंत निश्चित है।
इसलिए अपना लक्ष्य पाने के लिए प्रयास करते रहें।
कहीं इस बार भी समय हाथ से न निकल जाए।

इस ब्लॉग पोस्ट पर आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद। इसी प्रकार के बेहतरीन सूचनाप्रद एवं ज्ञानवर्धक लेख easyhindi.in पर पढ़ते रहने के लिए इस वेबसाइट को बुकमार्क कर सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optimized with PageSpeed Ninja