100+ महाशिवरात्रि शायरी हिंदी में | Mahashivratri Shayari 2023

Mahashivratri Shayari

Mahashivratri Shayari:-हर साल महाशिवरात्रि का व्रत चतुर्दशी को मनाया जाता है, जो फाल्गुन के हिंदू महीने (उत्तर भारतीय कैलेंडर के अनुसार) या माघ महीने (दक्षिण भारतीय कैलेंडर के अनुसार) में कृष्ण पक्ष को समाप्त करने वाले चंद्र कैलेंडर का 14 वां दिन है। यह ग्रेगोरियन कैलेंडर के अनुसार मध्य फरवरी और मध्य मार्च के बीच की अवधि है। 2023 में महाशिवरात्रि तिथि 18 फरवरी 2023, शनिवार को है। महाशिवरात्रि के आने से पहले ही लोगों द्वारा एक दूसरे को शुभकामनाओं के संदेश भेजना शुरु  हो जाता है।

महाशिवरात्रि हिंदूओं का बहुत महत्वपूर्ण त्योहार है और इस दिन लोग एक दूसरे को शुभकामनाएं देना कभी भी नहीं भूलते है। अगर आप भी अपने परिजनों को शुभकामनाएं भेजना चाहते है पर समझ नहीं आ रहा है कि आपको शुभकामनाओं वाली शायरी कहां मिलेगी तो फिक्र ना करें . हमारा ये लेख आपकी काफी मदद कर सकता है। इस लेख में हम आपको महाशिवरात्रि से जुड़ी शायरियां प्रदान करेंगे जो आप अपने परिजनों को भेज सकते है। इस लेख में आपको महाशिवरात्रि शायरी हिंदी में, हैप्पी महाशिवरात्रिशायरी, महाशिवरात्रि शायरी, Shivratri Shayari 2023 in Hindi, Mahashivratri, Shayari in Hindi, Mahashivratri Shayari in Hindi 2 line, Happy Mahashivratri Shayari in Hindi

सीता अष्टमी, माता सीता पूजा विधि और शुभ मुहूर्त 

Happy Mahashivratri Shayari

त्यौहार नामसम्बंधित लेख
शिव रात्रि क्यों मनाई जाती हैंयहाँ से देखें
महाशिवरात्रि व्रत क्यों रखा जाता हैंयहाँ से देखें
महाशिवरात्रि व्रत 2023 नियम, विधि, शुभ मुहूर्त व व्रत कथा यहाँ से देखें
महाशिवरात्रि पर निबंध हिंदी मेंयहाँ से देखें
शिवरात्रि का महत्व, इतिहासयहाँ से देखें
महाशिवरात्रि शुभ मुहूर्त 2023 | महाशिवरात्रि पूजा मुहूर्तयहाँ से देखें
महाशिवरात्रि शायरी हिंदी में यहाँ से देखें
महाशिवरात्रि स्टेटसयहाँ से देखें
महाशिवरात्रि कोट्स हिंदी में 2023यहाँ से देखें
महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएंयहाँ से देखें

महाशिवरात्रि शायरी | Mahashivratri Shayari

विष पीने का आदि मेरा भोला है
नागों की माला और बाघों का चोला है
भूतों की बस्ती का पीछे टोला है
मस्ती में डुबा डुबा वो मेरा भोला है

महादेव की बनी रहे आप पर छाया,
जो पलट दे आपके तकदीर की काया,
आपको वो सब अपने जीवन में मिलें
जो कभी किसी ने नही पाया.

Happy Shivratri Shayari in Hindi

टॉपिकमहाशिवरात्रि शायरी हिंदी में
लेख प्रकारआर्टिकल
साल2023
महाशिवरात्रि 202318 फरवरी
किसकी पूजा की जाती हैमहादेव
कहा मनाया जाता हैभारत में
किसका त्योहार हैहिंदू
भगवान शिव के वाहननंदी
भगवान शिव से जुड़ी पुराणशिवपुराण

नमन है उस शिव जी के चरण में।
जो भी जाता है शिव के द्वार।।
कुछ न कुछ ज़रूर मिलता हैं।
आओ मिल कर चढ़ाये हम श्रद्धा के फूल।।
हैप्पी महाशिवरात्रि

भक्ति शिव की करें ताकि शिव शक्ति मिले,
शिवरात्रि के शुभ अवसर पर आपके जीवन को एक नई अच्छी शुरूआत मिले.

जिनके रोम – रोम मे शिव है, वहि विष पिया करते है,
क्या जलाएंगे दुनिया उसे, जो श्रृंगार हि अंगार का किया करते हैं।

नमन है उस शिव जी के चरण में।
जो भी जाता है शिव के द्वार।।
कुछ न कुछ ज़रूर मिलता हैं।
आओ मिल कर चढ़ाये हम श्रद्धा के फूल।।
हैप्पी महाशिवरात्रि

शव हूँ मैं भी शिव बिना शव में शिव का वास
शिव है मेरे आराध्य और मैं शिव का दास

हर ओर सत्यम-शिवम-सुन्दरम,
हर हृदय में हर-हर हैं,
जड़ चेतन में अभिव्यक्त सतत
कंकर-कंकर में शंकर हैं.
हैप्पी शिवरात्रि – ॐ नमः शिवाय

भगवान शिव की भक्ति से नूर मिलता हैं,
दिल के धड़कनों को सुरूर मिलता हैं,
जो भी आता भोले के द्वार कुछ न कुछ जरूर मिलता हैं.

पी के भांग जमा लो रंग,
जिन्दगी बीते खुशियों के संग,
लेकर जाम शिव भोले का,
दिल में भर लो शिवरात्रि की उमंग।

Shivratri Shayari 2023 in Hindi | शिवरात्रि शायरी 2023 हिंदी में

ॐ में ही आस्था। ॐ में ही विश्वास।
ॐ में ही शक्ति। ॐ में ही सारा संसार।
ॐ से होती है अच्छे दिन की सुरुवात।।
हैप्पी शिवरात्रि

भोले बाबा का आशीर्वाद मिले आपको
उनकी दुआ का प्रसाद मिले आपको
आप करे अपनी जिन्दगी में खूब तरक्की
और हर किसी का प्यार मिले आपको
जय भोले शिव शंकर बाबा की जय
शिवरात्रि की शुभकामनायें

जिनके रोम-रोम में शिव हैं वही विष पिया करते हैं,
ज़माना उन्हें क्या जलाएगा जो श्रृंगार ही अंगार से क्या करते हैं.
ॐ नमः शिवाय – शिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएँ

बाबा ने जिस पर भी डाली छाया रातो रात उसकी किस्मत की पलट गई
छाया वो सब मिला उसे बिन मांगे ही जो कभी किसी ने ना पाया
शिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं

अद्भुत भोले तेरी माया, अमरनाथ में डेरा जमाया,
नीलकंठ में तेरा साया, तू ही मेरे दिल में समाया।

शिव शंकर को जिसने पूजा उसका ही उद्धार हुआ।
अंत काल को भवसागर में उसका बेड़ा पार हुआ।

भोले शंकर की पूजा करो,
ध्यान चरणों में इनके धरो।।
बोलो ॐ नमः शिवाय

कर्ता करे न कर सकै
शिव करै सो होय
तीन लोक नौ खंड में
महादेव से बड़ा न कोय

हे ! देवो के देव महादेव आप से छुप जाएँ
मेरी तकलीफ ऐसी कोई बात नहीं,
तेरी भक्ति से ही पहचान हैं मेरी
वरना मेरी कोई औकात नही.
हैप्पी शिवरात्रि

महाशिवरात्रि के इस पर्व पर,
भगवान शिव और माँ आदिशक्ति,
की कृपा आप पर बनी रहे,

महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं।

See also  शहीद दिवस कब है? | 23 मार्च शहीद दिवस क्यों मनाया जाता हैं | 23 March Shaheed Diwas 2023

Mahashivratri Par Shayari

कर से कर को जोड़कर, शिव को करूँ प्रणाम।।
हर पल शिव का ध्यान धर, सफ़ल हुए सब काम।।
शिवरात्रि की शुभकामनाएं 

जख्म भी भर जायेगे चेहरे भी बदल जायेगे
तू करना याद महादेव को
तुझे दिल और दिमाग मे सिर्फ और सिर्फ
मेरे महादेव नजर आयेगे

शिव का ध्यान करों दिन रात, शिव जाने हमारे दिल की हर बात,
शिव सब मनोकामना पूरी हैं करते, सेवको के सदा दुःख दूर हैं करते.
शिवरात्री की ढेर सारी शुभकामनाएँ

भोले की भक्ति में मुझे डूब जाने दो शिव के चरणों में शीश झुकाने दो
आई है शिवरात्रि मेरे भोले बाबा का दिन आज के दिन मुझे भोले के गीत गाने दो

शिव की ज्योति से नूर मिलता है,
सबके दिलो को सुरूर मिलता है,
जो भी जाता है भोले के द्वार,
कुछ न कुछ जरूर मिलता है।

पी के भांग ज़मा लो रंग।
ज़िन्दगी बीते खुशियों के संग।।
लेकर नाम शिव भोले का।
दिल में भरलो शिवरात्रि की उमंग।।
Happy Maha Shivratri

शिव की भक्ति, ख़ुशी की बहार मिले
शिवरात्रि के पावन अवसर पर
आपको ज़िन्दगी की एक नई अच्छी शुरुवात मिले
महाशिवरात्रि की शुभकामना

भोले की महिमा है अपरम्पार
करते हैं अपने भक्तों का उद्धार
शिव की दया आप पर बनी रहे
और आपके जीवन में खुशियां भरी रहें

महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनायें

सारा जहाँ है जिसकी शरण में नमन है
उस शिव जी के चरण में बने उस शिवजी के चरणों की धुल
आओ मिल कर चढ़ाये हम श्रद्धा के फूल

आई है शिवरात्रि,
मेरे भोले बाबा का दिन,
शिव के चरणों में शीश झुकाने दो,
भोले की भक्ति में मुझे डूब जाने दो।

Mahashivratri Shayari In Hindi 2 Line | महाशिवरात्रि शायरी हिंदी में 2 लाइन

ना पूछो मुझसे मेरी पहचान। मैं तो भस्मधारी हूँ।।
भस्म से होता जिनका श्रृंगार। मैं उस महाकाल का पुजारी हूँ।।

हैप्पी महाशिवरात्रि

See also  7 Feb to 14 Feb Valentine Week 2023 | वैलेंटाइन डे सप्ताह क्या हैं? Valentine Day Week क्यों मनाया जाता हैं? | Valentine Week Shayari

बम भोले डमरू वाले शिव का प्यारा नाम है
भक्तो पे दर्श दिखता हरी का प्यारा नाम है

शिव जी की जिसने दिल से है की पूजा
शंकर भगवान ने उसका सवारा काम है

सारा जगत है प्रभु तेरी शरण में
सर झुकाते हैं शिव तेरे चरण में

हम बनें भोले की चरणों की धूल
आओ शिव जी पर चढ़ायें श्रद्धा के फूल

जगह-जगह में शिव हैं हर जगह में शिव है
वर्तमान शिव और भविष्य भी शिव हैं !
आप सभी को महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाए

करता करे न कर सके, शिव करै सो होय,
तीन लोक नौ खंड में, शिव से बड़ा न कोय, जय महाकाल।

सर उठा के चलते है, महादेव की मेहरवानी है।
शिव की भक्ति करना मेरी जीवन की कहानी है।।

Happy Mahashivratri Shayari Hindi 2023

भोले आयें आपके द्वार, भर दें जीवन में खुशियों की बहार
ना रहे जीवन में कोई भी दुःख, हर ओर फ़ैल जाये सुख ही सुख

हेप्पी शिवरात्रि

भोले शंकर का आशीर्वाद मिले
उनकी दया का प्रसाद मिले
आप पायें जीवन में सफलता
आपको भोले शंकर का वरदान मिले

कहते है सांस लेने से जान आती है, सांस ना लो तो जान जाती है,
कैसे कह दुं कि मै सांसों के सहारे जिन्दा हुं,
मेरी सांस तो ॐ नम: शिवाये: बोलने के बाद आती है.

शिव की बनी रहे आप पर छाया, पलट दें जो आपकी किस्मत की काया,
मिले आपको वो सब इस जिंदगी में, जो कभी किसी ने भी ना पाया।

Happy Maha shivratri Shayari In Hindi

जगह-जगह में शिव हैं हर जगह में शिव है
है वर्तमान शिव और भविष्य भी शिव हैं

आप सभी को महाशिवरात्रि की हार्दिक बधाई व शुभकामनाए

See also  राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस 2023 | National Safety Day | सुरक्षा दिवस कब मनाया जाता हैं?

शिव की शक्ति शिव की भक्ति,
ख़ुशी की बहार मिले शिवरात्रि के पवन अवसर पर,
आपको ज़िन्दगी की एक अच्छी नई शुरुवात मिले,
हैप्पी शिवरात्रि

महाकाल का नारा लगा के दुनिया में हम छा गये
दुश्मन भी छुपकर बोले वो देखो महाकाल के भक्त आ गये

कैसे कह दूं कि, मेरी हर दुआ बेअसर हो गई,
मैं जब जब भी रोया मेरे, भोलेनाथ को खबर हो गई।

कहते है सांस लेने से जान आती है। सांस ना लो तो जान जाती है।।
कैसे कह दूँ कि मै सांसों के सहारे जिन्दा हूँ।
मेरी सांस तो ॐ नम: शिवाय बोलने के बाद आती है।।
हैप्पी शिवरात्रि

हर शाम सुहानी नहीं होती
हर चाहत के पीछे कहानी नहीं होती
कुछ तो असर है मोहब्बत का
वरना महलों में रहने वाली माँ पार्वती
शमशान में रहने वाले भोलेनाथ की दीवानी नहीं होती

भोले की लीला में मुझे डूब जाने दो शिव के चरणों में शीश झुकाने दो
आज है शिवरात्रि मेरे भोले बाबा का दिन आज के दिन मुझे भोले के गीत गाने दो

अदभुत भोले तेरी माया अमरनाथ में डेरा जमाया
नीलकंठ में तेरा साया तू ही मेरे दिल में समाया

ना मैं शायर हूँ, ना ही मेरा शायरी से कोई वास्ता है,
बस शौक बन गया है, महादेव तेरी यादो को बयान करना।

FAQ’s Mahashivratri Shayari

Q. महाशिवरात्रि आमतौर पर कब मनाई जाती है?

Ans. महाशिवरात्रि आमतौर पर चंद्र महीने के 14 वें दिन मनाई जाती है, जो अमावस्या के दिन से एक दिन पहले भी है।

Q. महाशिवरात्रि व्रत कब शुरू होता है और कब खत्म?

Ans. आमतौर पर महाशिवरात्रि व्रत त्योहार की सुबह शुरू होता है और पूरे दिन और रात चलता है। भक्त 24 घंटे बाद, अगले दिन सुबह अपना उपवास तोड़ते हैं। 2023 के लिए, उपवास 18 फरवरी की सुबह शुरू होगा और 19 फरवरी की सुबह समाप्त होगा।

Q. महाशिवरात्रि का क्या महत्व है?

Ans. महाशिवरात्रि वैवाहिक जीवन में प्यार, जुनून और एकता का प्रतीक है। शिव और शक्ति एक ही ऊर्जा के दो रूप हैं और एक साथ ही वे पूर्ण या शक्तिशाली खड़े होते हैं।

Q. भगवान शिव को कौन सा फूल चढ़ाना चाहिए और कौन सा नहीं?

Ans. हिंदू पौराणिक कथाओं के अनुसार, हम भगवान शिव को धतूरा, बेल के पेड़ के पत्ते और सूखे कमल चढ़ा सकते हैं। चंपक और केतकी के फूलों से शिव जी की पूजा ना करें।

इस ब्लॉग पोस्ट पर आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद। इसी प्रकार के बेहतरीन सूचनाप्रद एवं ज्ञानवर्धक लेख easyhindi.in पर पढ़ते रहने के लिए इस वेबसाइट को बुकमार्क कर सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optimized with PageSpeed Ninja