न्यू ईयर पर घूमने के 10 बेहतरीन स्थान | Top 10 Best Visit Places in India

Best Visit Places in India

Top 10 Best Visit Places in India:- बस कुछ दिन और फिर नया साल (New Year)  यानी कि 2030 आ जाएगा। New year पर लोग बाहर घूमने जाना बहुत पसंद करते हैं। यदि आप भी नए साल पर घूमने जाने की सोच रहे हैं, लेकिन आप समझ नहीं पा रहे हैं कि आप कहां जाना चाहते हैं। तो आपकी इस समस्या का निवारण इस लेख के जरिए आपको मिल जाएगा। हम आपको इस लेख के जरिए उन 10 डेस्टिनेशन (10 Destination) के बारे में बताएंगे जो आप New Year पर घूमने के लिए जा सकते हैं।

अपने परिवार के साथ इन 10 स्टेशन पर जाकर नए साल के साथ ही नए तरीके की खुशी का अनुभव करेंगे। इन 10 स्टेशन पर कुछ ऐसी यादें बनाकर वापस लौटेंगे जो आप आने वाले कई सालों तक याद रखेंगे। इन Top 10 Best Visit Places in India पर आपकी New Year की खुशी में चार चांद लग जाएंगे।

Happy New year 2023Similar Content Link
नव वर्ष हार्दिक शुभकामनाएं सन्देशक्लिक करें
Happy New Year Wishes for Family and Friendsक्लिक करें
 हैप्पी न्यू ईयर व्हाट्सएप स्टेटसक्लिक करें
हैप्पी न्यू ईयर कोट्स हिंदी मेंक्लिक करें
हैप्पी न्यू ईयर शायरी हिंदीक्लिक करें
नव वर्ष सुविचार हिंदी मेंक्लिक करें
न्यू ईयर पर कविता हिंदी मेंक्लिक करें
31 दिसंबर पर शायरीक्लिक करें
नव वर्ष मुबारक शायरी हिंदी मेंक्लिक करें
न्यू ईयर ग्रीटिंग कार्ड शायरीक्लिक करें


गोवा (Goa)

India  में जब कभी भी कहीं घूमने की बात आती है तो सबसे पहला नाम गोवा (Goa) याद आता है। अगर आप बीच लेवर है तो Goa से बेहतरीन Destination आपके लिए कोई और हो ही नहीं सकता। वही समुद्र किनारे या फिर उस पर आप ने साल की शुरुआत बहुत ही मनमोहक तरीके से कर सकते हैं

Goa

कोलकाता (Kolkata)

Kolkata भी एक बहुत ही अच्छा Destination है जिसे आप अपना न्यू ईयर सेलिब्रेट(New Year Celebration) करने के लिए चुन सकते हैं यहां दिव्य के समय बहुत ही धूमधाम रहती है। वहीं रात को नाच गाना और पाटिया की जाती है पूरा शहर रोशनी से जगमगाता है दुनिया की शुरुआत करने के लिए अगर एक अच्छा विश्लेषण ढूंढ रहे हैं तो Kolkata भी अच्छा ऑप्शन रहेगा।

मुंबई (Mumbai)

सपनों की नगरी Mumbai जाने का हर किसी का सपना होता है। Mumbai में गेटवे ऑफ इंडिया(Gate Way Of India) है चौपाटी है नरीमन पॉइंट है। यह जगह नई साल (New Year) के लिए लोग इकट्ठा होते हैं। नया साल अगर मुंबई के साथ मनाया जाए नहीं आपको एक बहुत ही अच्छा एक्सपीरियंस होगा।

See also  विश्व दुग्ध दिवस 2023 | World Milk Day in Hindi | तिथि, थीम, इतिहास, महत्व

दिल्ली (Delhi)

Delhi भी New Year की शुरुआत करने के लिए बहुत ही उम्दा शहर है यहां पर आप लाल किला इंडिया गेट (India Gate) अक्षरधाम टेंपल (Akshardham Temple) लोटस टेंपल (Lotus Temple) कुतुबमीनार (Qutub Minar) खूब सकते हैं। इसके साथ ही यहां पर नए साल की पार्टी भी जोरो जोरो से मनाई जाती है।

पांडिचेरी (Pondicherry)

पांडिचेरी (Pondicherry) यानी कि भारत देश का दक्षिणी हिस्सा यहां पर भी आप  New Year की एक बेहतरीन शुरुआत कर सकते हैं अगर आप एक शांत माहौल में अपना New Year बनाना चाहते हैं तो Pondicherry एक बहुत ही अच्छा ऑप्शन होगा । यहां पर समुद्र के तट पर या अरोमा गार्डन में आप अपना नया साल बना सकते हैं गौरतलब है कि आप इन्हें जो भी होता है।

मनाली (Manali)

हिमाचल प्रदेश का मनाली( Manali, Himachal Pradesh) New Year की शुरुआत करने के लिए एक बेहतरीन स्थान है। वैसे तो मनाली, शिमला (Manali & Shimal) हर कोई नए साल के समय में जाता है। क्योंकि यह प्रकृति से जुड़ी हुई जगह है। यहां पर आप खूबसूरत वादियों के साथ ही कई एडवेंचर स्पोर्ट्स (Adventure Sports) का भी लुफ्त उठा सकते हैं। वही नए साल के दौरान यहां पर स्नोफॉल (Snowfall) भी आपको देखने को मिल सकता है

कोवलम (kovalam)

kovalam यह शहर Thiruvananthapuram district से 16 किलोमीटर दूर है। यहां के समुद्री तट दुनियाभर में प्रसिद्ध है। न्य ईयर पर घूमने के लिए और प्राकृतिक सुंदरता को देखने के लिए एक बेहतरीन स्थान है। यह दुनिया की चका चौंध से काफी अलग है। यहां अगर आप शांति का अनुभव करना चाहते हैं, तो kovalam से बेहतरीन जगह कोई और नहीं हो सकती।

गुलमर्ग (Gulmarg)

Gulmarg का विश्व प्रसिद्ध स्की रिसॉर्ट एक बेहद लोकप्रिय जगह है, जहां आप India में अपना New Year बिता सकते हैं। लोग Gulmarg पार्टियों के लिए नहीं बल्कि शांति और शांति का आनंद लेने के लिए आते है। प्रकृति प्रेमियों के लिए ये स्वर्ग से कम नहीं है। अगर आप नया साल शांति प्रिय ढंग से मनाना चाहते है तो Gulmarg से अच्छा ऑपश्न कुछ नहीं।

अंडमान और निकोबार (Andaman and Nicobar)

अगर आपका पानी से अलग लगाव रखते हैं और आपको पानी वाली जगह पसंद है, तो अंडमान निकोबार आईलैंड्स (Andaman and Nicobar Islands) से बेटर ऑप्शन आपके लिए और कोई नहीं होगा। यह Islands नीले समुद्री जल और साफ-सुथरे तट पर स्थित है । समुद्र तट पर सफेद रंग बालू, पानी के किनारे लाइन से लगे लंबे-लंबे नारियल के पेड़ काफी आकर्षक है। इस द्वीप पर आपको जंगल के साथ ही एडवेंचर भी मिलेगा। नया साल इंजॉय करने के लिए अंडमान निकोबार भी अच्छा ऑप्शन है।

जैसलमैर (Jaisalmer)

सोनार किला या जैसलमेर किला (Jaisalmer Fort) यूनेस्को की विश्व धरोहर स्थल है। Jaisalmer शहर अपने सुनहरे रेत के टीलों और थार रेगिस्तान के रहस्य के लिए भी जाना जाता है। रेगिस्तान (Desert) के रंग ने इसे “गोल्डन सिटी” का नाम दिया है और यह Rajasthan के सबसे प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों में से एक है। आप Jaisalmer में तारों से भरी रातों में मिल्की वे का अनुभव कर सकते है। वहीं ऊंट सफारी भी आपके नया साल को यादगार बना देगा। वहीं स्थानीय राजस्थानी व्यंजन आपको अपनी ऊंगलियां चाटने पर मजबूह कर देंगी। जैसलमेर में भी आप अपने नए साल का बहतरीन समय बिता सकते है।

इस ब्लॉग पोस्ट पर आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद। इसी प्रकार के बेहतरीन सूचनाप्रद एवं ज्ञानवर्धक लेख easyhindi.in पर पढ़ते रहने के लिए इस वेबसाइट को बुकमार्क कर सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optimized with PageSpeed Ninja