राज किसान साथी पोर्टल पंजीकरण 2023 | Raj Kisan Sathi Portal Registration Application Status | rajkisan.rajasthan.gov.in

Raj Kisan Sathi Portal Registration Application Status

ऐसे करें राज किसान साथी पोर्टल पंजीकरण 2023 | Raj Kisan Sathi Portal Registration Application Status | rajkisan.rajasthan.gov.in

राज किसान साथी पोर्टल | Raj Kisan Sathi Portal: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा राजस्थान किसान साथी पोर्टल लांच किया गया है |  जिस पर कोई भी किसान रजिस्ट्रेशन कर कृषि संबंधित कोई भी जानकारी घर बैठे प्राप्त कर सकता है | किसान हैं तो आपको राज्य किसान साथी पोर्टल पर अपना पंजीकरण जरूर कराना चाहिए अगर आप उसकी प्रक्रिया नहीं जानते हैं तो आर्टिकल में हम आपको Raj Kisan Sathi Portal Registration संबंधित पूरी जानकारी आपके साथ साझा करेंगे इसलिए आर्टिकल पर बने रहे हैं आइए जानते हैं-

Raj Kisan Sathi Portal Registration 2023

राजस्थान किसान साथी होटल राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के द्वारा शुरू किया गया है इस पोर्टल के माध्यम से किसान किसान संबंधित जितनी भी योजना का संचालन राज्य में हो रहा है उसका लाभ उठा सकते हैं उसके लिए उन्हें कहीं जाने की जरूरत नहीं हैं हालांकि लाभ उठाने के लिए उन्हें सबसे पहले अपना पंजीकरण Raj Kisan Sathi Portal पर करना होगा इसके लिए सरकार नेराज किसान साथी पोर्टल  https://rajkisan.rajasthan.gov.in/ लॉन्च किया है |

Rajasthan Kisan Sathi Portal – Overview

योजना नामराज किसान साथी पोर्टल
योजना की शुरुआतराजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के द्वारा
योजना के प्रकारराज्य सरकारी योजना
उद्देश्यकृषि संबंधित सभी योजनाओं की जानकारी एक ही पोर्टल पर उपलब्ध कराएं
लाभार्थीराज्य के किसान एवं पशुपालक
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन मोड
आधिकारिक वेबसाइटrajkisan.rajasthan.

ये भी पढ़ें:- राजस्थान तारबंदी योजना 2023 | 70% सब्सिडी जल्द करें आवेदन

राजस्थान किसान साथी पोर्टल पंजीकरण ( Raj Kisan Sathi Portal Registration)

राजस्थान किसान साथी पोर्टल पर पंजीकरण कैसे करेंगे तो हम आपको बता दें कि इसकी प्रक्रिया बिल्कुल सहज और आसान है जिसका पूरा विवरण हम आपको नीचे दे रहे हैं आइए जानते हैं-

See also  राजस्थान में पशु किसान क्रेडिट कार्ड कैसे बनवाएं | Rajasthan Pashu Kisan Credit Card 2023 | उद्देश्य | पात्रता | जरुरी दस्तावेज देखें

●  सबसे पहले आपको इसकी ऑफिशल लिंक क्लिक करना होगा |

●  अब आप इसके होम पेज पर पहुंच जाएंगे |

●  जहां पर आप अपना एसएसओ आईडी दर्ज करेंगे और साथ में पासवर्ड का विवरण देंगे |

●  इसके बाद आपके सामने कई ऑप्शन आएंगे जहां पर आपको किसान का चयन करना है |

●  अब आपके सामने पंजीकरण करने का आवेदन पत्र ओपन होगा आज यहां पर जो भी आवेदन पत्र ओपन होगा जहां अब से पूछी जाएगी उसका विवरण देंगे \

●  अब आप अपना आवेदन यहां पर जमा कर देंगे इस तरीके से आप यहां पर आसानी से अपना का रजिस्ट्रेशन पूरा कर सकते हैं |

राज किसान साथी Important Links & Contact Detail ऐप

राज्य किसान साथी पोर्टल संबंधित अगर आपको कोई भी जानकारी घर बैठे प्राप्त करना है या आपकी कोई भी शिकायत है तो आप इसके द्वारा उपलब्ध कराए गए संपर्क नंबर पर अपनी समस्या या शिकायत दर्ज करवा सकते हैं जिसका विवरण हम आपको नीचे दे रहे हैं

Helpdesk No. (Agriculture):0141-2922613,2927047
Helpdesk No. (Horticulture):0141-2922614
Helpline Email :[email protected]

राज किसान साथी Application Status

●  सबसे पहले आपको इसकी ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट करना होगा

● अब आप इस के होमपेज पर पहुंच जाएंगे यहां पर आपको के लिंक पर क्लिक करेंगे |

● इसके बाद आपके सामने एक पेज ओपन होगा जहां पर Subsidy, Licence, Manufacturer का विकल्प आएगा उसका चयन कर  आप  आवेदन के ऑप्शन पर क्लिक कर देंगे

●  इसके बाद आप अपना एप्लीकेशन नंबर यहां पर डालेंगे |

●  सबसे आखिर में आपको सम्मिट के बटन पर क्लिक करना है |

See also  Rajasthan Palanhar Yojana List 2023 | पालनहार योजना लाभार्थी सूची कैसे देखे?

●  जिसके बाद आपके सामने एप्लीकेशन स्टेटस का पूरा विवरण आ जाएगा |

राजस्थान किसान साथी पोर्टल योजना उद्देश्य | Raj Kisan Sathi Portal Aim

राजस्थान किसान साथी पोर्टल योजना का प्रमुख उद्देश राज्य के किसानों को कृषि संबंधित जितनी भी योजना है उनका लाभ उन्हें घर बैठे उपलब्ध करवाना है जैसा कि आप लोग जानते हैं कि कृषि संबंधित कई ऐसी सेवा है जिसका लाभ देने के लिए किसानों को सरकारी दफ्तर के चक्कर लगाने पड़ते हैं जिससे उनका समय काफी खराब होता है ऐसे में सरकार ने उनकी समस्या को ध्यान में रखते हुए राजस्थान किसान साथी पोर्टल लॉन्च किया है इस पोर्टल के माध्यम से किसान कीटनाशक बीज उर्वरक संबंधित दुकान खोलना चाहते हैं तो उसके लिए उन्हें लाइसेंस की जरूरत पड़ेगी और लाइसेंस के लिए वह आवेदन राज्य किसान साथी पोर्टल पर कर सकते हैं |

राजस्थान किसान साथी पोर्टल के लिए आवश्यक दस्तावेज एवं पात्रता | Documents And Eligiblity

●  राजस्थान का स्थाई निवासी होना आवश्यक है |

●  योजना का लाभ लाभ केवल राजस्थान के किसानों को मिलेगा |

● आधार कार्ड

● बैंक पासबुक

 राशन कार्ड

● ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड, जन आधार कार्ड  एड्रेस प्रूफ के तौर पर

●  मोबाइल नंबर जो आधार और जन आधार से लिंक होना चाहिए |

और पढ़ें: आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट कैसे करें

राज किसान साथी पोर्टल की मुख्य विशेषताएं

  • राज किसान साथी पोर्टल के  द्वारा किसानों को अनुदान की राशि भुगतान किया जाएगा इसके लिए किसान को कहीं पर भी जाने की जरूरत नहीं है
  • पोर्टल पर  कृषि संबंधित सभी प्रकार के सर्विस उपलब्ध करवाई गई है जैसे  कृषि मशीनरी, बागवानी, कृषि विपणन, सहकारी समितियों, पशुपालन, मत्स्य विभाग, बीज निगम और जैविक खाद्य इत्यादि
  • यहां पर आप रजिस्ट्रेशन कर लेते हैं तो उसकी जानकारी भी आपको इस पोर्टल के माध्यम से दे दिया जाएगा
  • Raj Kisan Sathi Portal का निर्माण राजस्थान के सूचना टेक्नोलॉजी और संचार विभाग के माध्यम से किया गया है |
  • पोर्टल पर 150 से अधिक कृषि संबंधित ऐप्स जोड़े जाएंगे |
  • राजकिशन साथी पोर्टल के माध्यम से किसान खातों में अनुदान का भुगतान इलेक्ट्रॉनिक रूप से किया जा सकता है
  • इस पोर्टल के माध्यम से किसानों को उनके पंजीकृत फोन नंबर पर चरण-दर-चरण प्रक्रिया संदेश प्राप्त होते हैं
  • यह पोर्टल राजस्थान सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के साथ मिलकर विकसित किया गया है |
See also  Shala Darpan Login | शाला दर्पण पोर्टल स्टाफ रजिस्ट्रेशन | Shala Darpan Portal Staff Registration online@ rajshaladarpan.nic.in

Rajasthan Sarkari Yojana List 2023 | राज किसान साथी पोर्टल

चिरंजीवी योजनाराजस्थान खाद्य सुरक्षा योजना
चिरंजीवी योजना में नाम कैसे देखेंबैक टू वर्क योजना
चिरंजीवी योजना हॉस्पिटल लिस्टराजस्थान तारबंदी योजना
नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट राजस्थानराज कौशल योजना
RGHS Rajasthan HOSPITAL List PDFराजस्थान विधवा पेंशन योजना
देवनारायण छात्रा स्कूटी योजनाराजस्थान घर घर नि:शुल्क औषधि योजना
Mukhyamantri Widow (B.Ed.) Sambal Yojanaइंदिरा गांधी शहरी गारंटी रोजगार योजना
राजीव गांधी स्कॉलरशिप योजनाराजस्थान आरटीई योजना
राजस्थान मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृति योजनामुख्यमंत्री डिजिटल सेवा योजना
राजस्थान समाज कल्याण विभाग छात्रवृत्ति योजनाबालिका दूरस्थ शिक्षा योजना
राजस्थान उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति योजनाराजस्थान अनुप्रति कोचिंग योजना
मेधावी छात्रा स्कूटी योजना राजस्थानचिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना
राजस्थान ई-सखी योजनानिर्माण श्रमिक सुलभ्य आवास योजना
राजस्थान किसान दुर्घटना बीमा योजनाविद्या संबल योजना
राजस्थान श्रमिक कार्डराजस्थान फ्री मोबाइल योजना

राज किसान साथी पोर्टल पर उपलब्ध 150 ऐप | Raj Kisan Sathi Portal Available App/Application

Raj Kisan Sathi Portal Available Application:– राज किसान साथी पोर्टल पर एक साथ 150 एप्स लांच किए जाएंगे जो कृषि संबंधित ऐप्स होंगे इसके माध्यम से आप कोई भी जानकारी घर बैठे हैं प्राप्त कर सकते हैं इस पोर्टल पर आप किसान एवं पशुपालकों को सभी तरह की जानकारी जैसे: किसी के संबंध में नई योजना के बारे में जानकारी’ खेती संबंधित तकनीक खेती करने के नए-नए तरीके कीटनाशक दवाइयों के बारे में  मंडी की कीमत की जानकारी खेती करने वाले उपकरण और यंत्र कीमत उसकी जानकारी भी आप इस पोर्टल के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं |

Join Our Group For All Information And Update, Also Follow me For the Latest Information

Follow US On:
ये भी पढ़ें:- Google News
ये भी पढ़ें:- Facebook Page
ये भी पढ़ें:- Instagram
ये भी पढ़ें:- Twitter
ये भी पढ़ें:- Threads
ये भी पढ़ें:- Website

इस ब्लॉग पोस्ट पर आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद। इसी प्रकार के बेहतरीन सूचनाप्रद एवं ज्ञानवर्धक लेख easyhindi.in पर पढ़ते रहने के लिए इस वेबसाइट को बुकमार्क कर सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optimized with PageSpeed Ninja